ध्यान रखें यहां बताए जा रहे सभी उपाय ज्योतिष से संबंधित हैं. इस कारण इन्हें आस्था और विश्वास के साथ करना चाहिए. उपाय करते समय मन में किसी प्रकार की शंका ना हो , इसका ख़याल रखे.
1301. सकारात्मक ऊर्जा - गीजर आदि विद्युत उपकरण अग्नि से संबंधित हैं, अत: इन्हें बाथरूम के आग्नेय कोण (दक्षिण-पूर्व दिशा) में लगाएं. बाथरूम में एक बड़ी खिड़की व एक्जॉस्ट फैन के लिए अलग से रोशनदान होना चाहिए. बाथरूम में गहरे रंग की टाइल्स न लगाएं. हमेशा हल्के रंग की टाइल्स का उपयोग करें.
1302. सकारात्मक ऊर्जा - घर का प्रवेश द्वार सदैव साफ रखना चाहिए. प्रवेश द्वार पर हमेशा पर्याप्त रोशनी होनी चाहिए. ऐसा करने पर घर में सदैव सकारात्मक ऊर्जा आती है.
1303. सकारात्मक ऊर्जा - घर कितना ही पुराना हो, समय-समय पर उसकी मरम्मत, रंग-रोगन आदि कार्य करवाते रहना चाहिए ताकि नयापन व ताजगी बनी रहे.
1304. सकारात्मक ऊर्जा - घर की आभा को कायम रखने के लिए जरुरी है कि घर का प्लास्टर उखड़ा हुआ न हो. यदि कहीं से थोड़ा सा भी प्लास्टर उखड़ जाए तो तुरंत उसे दुरुस्त करवाएं.
1305. सकारात्मक ऊर्जा - घर की छत पर कबाड़ा अथवा फालतू सामान न रखें. यदि जरुरी हो तो एक कोने में रखें. कबाड़ा व फालतू सामान रखने से परिवार के सदस्यों के मन-मस्तिष्क पर दबाव पड़ता है. इससे पितृ दोष भी लगता है.
1306. सकारात्मक ऊर्जा - घर के आस-पास कोई गंदा नाला, गंदा तालाब, शमशान घाट या कब्रिस्तान नहीं होना चाहिए. इससे भी आभामंडल को अधिक फर्क पड़ता है.
1307. सकारात्मक ऊर्जा - घर के आसपास यदि कोई सूखा पेड़ या ठूंठ है तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए. सूखे पेड़ या ठूंठ से घर में नकारात्मक ऊर्जा में बढ़ोतरी हो सकती है. घर के आसपास सुंदर और हरे-भरे वृक्ष होना चाहिए.
1308. सकारात्मक ऊर्जा - घर के नैऋत्य कोण (दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र) में अंधेरा न रखें तथा वायव्य कोण (उत्तर-पश्चिम क्षेत्र) में तेज रोशनी का बल्व न लगाएं.
1309. सकारात्मक ऊर्जा - घर के सदस्य परस्पर सहयोग व शांति से रहें. लड़ने-झगड़ने अथवा चिल्लाकर बोलने से आभामंडल पर बुरा असर होता है.
1310. सकारात्मक ऊर्जा - घर को नकारात्मक ऊर्जा से मुक्त रखने के लिए पूर्व दिशा में मिट्टी के एक छोटे से पात्र में नमक भर कर रखें और हर चौबीस घंटे के बाद नमक बदल दें.
1311. सकारात्मक ऊर्जा - घर जितना प्राकृतिक लगेगा उतना ही उसका आभामंडल उन्नत होगा. घर का प्राकृतिक रूप देने के लिए आस-पास पेड़-पौधे, चारों ओर खुला हुआ स्थान, दूर से दिखने वाली दीवारों पर प्राकृतिक पत्थर, गमले आदि का उपयोग करें.
1312. सकारात्मक ऊर्जा - घर में कलर करवाते समय इस बात का ध्यान रखें कि पेंट एक सा हो. शेड एक से अधिक हो सकते हैं लेकिन शेड्स का तालमेल ठीक होना चाहिए.
1313. सकारात्मक ऊर्जा - घर में जो घडिय़ां बंद पड़ी हों, उन्हें या तो घर से हटा दें या चालू करें. बंद घडिय़ां हानिकारक होती हैं. इनसे नकारात्मक ऊर्जा निकलती है.
1314. सकारात्मक ऊर्जा - घर में तुलसी का पौधा रहता है तो कई प्रकार के वास्तु दोष दूर रहते हैं. तुलसी के पौधे का पास रोज शाम को दीपक भी लगाना चाहिए.
1315. सकारात्मक ऊर्जा - घर में बाथरूम का नल या किसी अन्य स्थान का नल लगातार टपकते रहता है तो यह बात छोटी नहीं है, वास्तु में इसे गंभीर दोष माना गया है. अत: नल से पानी टपकना बंद करवाना चाहिए.
1316. सकारात्मक ऊर्जा - घर या दफ्तर में झाड़ू का जब इस्तेमाल न हो रहा हो, तब उसे नजऱों के सामने से हटाकर रखें.
1317. सकारात्मक ऊर्जा - चारों तरफ की नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव खत्म करने के लिए अपने घर में नियमित रूप से गौ मूत्र का छिड़काव करें. गौ मूत्र को पवित्र पदार्थ माना गया है और इसमें वातावरण में मौजूद सभी नकारात्मक शक्तियों को समाप्त करने की शक्ति होती है.
1318. सकारात्मक ऊर्जा - पीली सरसों, गुगल, लोबान, गौघृत को मिलाकर इसकी धूप बना लें और सूर्यास्त के बाद दिन अस्त के पहले उपले (कंडे) जलाकर यह सभी मिश्रित सामग्री उस पर डाल दें और उसका धुआं संपूर्ण घर में फैलाएं. ऐसा 21 दिन तक करेंगे तो घर से सभी तरह की नकारात्मक शक्तियां हट जाएगी.
1319. सकारात्मक ऊर्जा - पुराने भवन के भीतर कमरों की दीवारों पर सीलन पैदा होने से बनी भद्दी आकृतियां भी नकारात्मक ऊर्जा का सूचक होती हैं. ऐसी दीवारों की तुरंत रिपेयरिंग करवा लें.
1320. सकारात्मक ऊर्जा - प्रवेश द्वार के आगे आप चाहे तो कुमकुम से शुभ-लाभ अथवा स्वस्तिक का चिन्ह बना सकते हैं . इससे पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है एवं बुरी आत्मा घर से दूर रहती है .
1321. सकारात्मक ऊर्जा - प्रवेश द्वार के सामने फूलों की सुंदर तस्वीर लगाएं. द्वार के सामने लगाने के लिए सूरजमुखी के फूलों की तस्वीर पवित्र और शुभ मानी गई है.
1322. सकारात्मक ऊर्जा - प्रवेश द्वार पर गणेशजी की मूर्ति या तस्वीर या स्टीकर आदि लगाए जा सकते हैं. यदि आप चाहे तो दरवाजे पर ऊँ भी लिख सकते हैं. घर के प्रवेश द्वार पर ये शुभ चिह्न बनाने से देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है.
1323. सकारात्मक ऊर्जा - बाथरूम में पानी का बहाव उत्तर दिशा की ओर रखना चाहिए. यदि संभव हो तो बाथरूम घर के नैऋत्य कोण (पश्चिम-दक्षिण दिशा) में बनवाना चाहिए. अगर ये संभव न हो तो वायव्य कोण (उत्तर-पश्चिम दिशा) में भी बाथरूम बनवाया जा सकता है.
1324. सकारात्मक ऊर्जा - मकड़ी का जला घर मैं बुरी उर्जा का संकेत हैं, घर से निकल दे, अगर है तो.
1325. सकारात्मक ऊर्जा - मधुमाखी का छत्ता, इसको जल्दी से घर से दूर कर दे, अगर है तो.
1326. सकारात्मक ऊर्जा - यदि अपने घर के बाहर हर रोज रात के समय दरवाजे के सामने झाड़ू रखते हैं तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है. ये काम केवल रात के समय ही करना चाहिए. दिन में झाड़ू छिपा कर रखें.
1327. सकारात्मक ऊर्जा - यदि आप अपने बाथरूम में एक कटोरी में खड़ा यानी साबूत नमक रखेंगे तो आपके घर के कई वास्तु दोष दूर हो जाएंगे. कटोरी में रखा नमक महीने में एक बार बदल लेना चाहिए. खड़ा नमक आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा को ग्रहण कर लेता है और वातावरण को सकारात्मक बनाता है.
1328. सकारात्मक ऊर्जा - यदि आपके बाथरूम में दर्पण लगा हुआ है तो इस बात का ध्यान रखें कि दर्पण दरवाजे के ठीक सामने न हो. जब-जब बाथरूम का दरवाजा खुलता है, तब-तब घर की नकारात्मक ऊर्जा बाथरूम में प्रवेश करती है. ऐसे समय पर यदि दरवाजे के ठीक सामने दर्पण होगा तो उस दर्पण से टकराकर नकारात्मक ऊर्जा पुन: घर में आ जाएगी.
1329. सकारात्मक ऊर्जा - यदि आपके मन में नकारात्मक विचार आ रहे हैं तो उनका त्याग करें और घर में भगवान सत्यनारायण की कथा करवाएं. लाभ मिलेगा.
1330. सकारात्मक ऊर्जा - यदि किसी का व्यापार ठीक से नहीं चल रहा है तो उसे शनिवार के दिन नींबू का तांत्रिक उपाय करना चाहिए. इस उपाय के अनुसार एक नींबू को दुकान की चारों दीवारों से स्पर्श कराएं. इसके बाद नींबू को चार टुकड़ों में अच्छे से काट लें और चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में नींबू का एक-एक टुकड़ा फेंक दें. इससे दुकान, व्यापार स्थल की नेगेटिव एनर्जी नष्ट हो जाएगी.
1331. सकारात्मक ऊर्जा - यदि घर का मुख्य द्वार उत्तर, उत्तर-पश्चिम या पश्चिम में हो तो उसके ऊपर बाहर की तरफ घोड़े की नाल लगा देना चाहिए. इससे सुरक्षा एवं सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.
1332. सकारात्मक ऊर्जा - यदि ड्रॉइंगरूम में फूलों को सजाते हैं तो ध्यान दें कि उन्हें प्रतिदिन बदलते रहना जरुरी है. चूंकि जब ये फूल मुरझा जाते हैं तो इनसे नकारात्मक ऊर्जा निकलने लगती है.
1333. सकारात्मक ऊर्जा - यदि बाथरूम का दरवाजा बेडरूम में खुलता हो तो उसे खुला रखने से बचना चाहिए. वैसे तो बेडरूम में बाथरूम नहीं होना चाहिए, लेकिन बेडरूम में बाथरूम है तो उसके दरवाजे पर पर्दा भी लगाना चाहिए. बेडरूम और बाथरूम की ऊर्जाओं का परस्पर आदान-प्रदान हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता.
1334. सकारात्मक ऊर्जा - यदि संभव हो तो प्रवेश द्वार पर लकड़ी की थोड़ी ऊंची दहलीज बनवाएं. जिससे बाहर का कचरा अंदर ना सके. कचरा भी वास्तु दोष बढ़ाता है.
1335. सपने - में कोई स्वयं को कच्छा पहनकर कपड़े में बटन लगाता देखता है, तो उसे धन के साथ मान-सम्मान भी मिलता है.
1336. सपने - में यदि पका हुआ संतरा देंखे तो शीघ्र ही अतुल धन-संपत्ति प्राप्त होती है.
1337. सपने - में यदि कोई कुम्हार, घड़ा बनाता हुआ दिखाई देता है, तो उसे बहुत धन लाभ होता है.
1338. सपने - में यदि कोई मोती, मूंगा, हार, मुकुट आदि देखता है, तो उसके घर में लक्ष्मी स्थाई रूप से निवास करती है.
1339. सपने - में यदि कोई व्यक्ति मूत्र का सेवन करता है, तो वह निश्चित ही महाधनी हो जाता है.
1340. सपने - में यदि गर्दन में मोच आ जाए, तो धन लाभ होता है.
1341. सपने - में यदि दाहिने हाथ में सफेद रंग का सांप काट ले, तो उसे बहुत से धन की प्राप्ति होती है.
1342. सपने - में ऊंट दिखाई देता है, तो उसे अपार धन लाभ होता है. स्वप्न में हरी-फुलवारी तथा अनार देखने वाले को भी धन प्राप्ति के योग बनते हैं.
1343. सपने - में कुम्हार घड़ा बनाता हुआ दिखाई देता है, तो उसे बहुत धन लाभ होता है.
1344. सपने - में कोई खेत में पके हुए गेहूं देखता है, तो वह शीघ्र ही धनवान बन जाता है.
1345. सपने - में कोई ध्रुमपान करता है, तो उसे धन प्राप्ति होती है.
1346. सपने - में कोई फल-फूलों का भक्षण करता है, तो उसे धन लाभ होता है.
1347. सपने - में कोई मोती, मूंगा, हार, मुकुट आदि देखता है, तो उसके घर में लक्ष्मी स्थाई रूप से निवास करती है.
1348. सपने - में कोई स्वयं को केश विहीन (गंजा) देखता है, तो उसे अतुल्य धन की प्राप्ति होती है.
1349. सपने - में मूत्र, वीर्य, विष्ठा व वमन का सेवन करता है, तो वह महाधनी हो जाता है.
1350. सपने - में यदि कोई व्यक्ति ध्रुमपान करता है, तो उसे धन प्राप्ति होती है.
1351. सपने - में यदि कोई व्यक्ति फल-फूलों का भक्षण करता है, तो उसे धन लाभ होता है.
1352. सपने - में यदि कोई सांप दिखे तो यह शुभ माना जाता है. ऐसा होने पर व्यक्ति की मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण होती हैं.
1353. सपने - में यदि कोई (अमीर) को सांप पेड़ से उतरते हुए दिखाई देता है तो यह अपशकुन माना जाता है. ऐसा होने पर धन हानि की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. अत: पैसों के मामलों में सावधानी रखना चाहिए.
1354. सपने - में यदि कोई (गरीब) सांप को पेड़ से उतरते देखता है तो उसके लिए यह शुभ शकुन है. धनहीन व्यक्ति के लिए यह शकुन पैसा प्राप्त होने की ओर इशारा करता है.
1355. सपने - में यदि कोई अपनी प्रेमिका से संबंध विच्छेद कर लेता है, तो उसे विरासत में धन की प्राप्ति होती है.
1356. सपने - में यदि कोई अपने सीने को खुजाता है, तो उसे विरासत में संपत्ति मिलती है.
1357. सपने - में यदि कोई आंख खुजाता है, तो धन लाभ होता है.
1358. सपने - में यदि कोई ऊंट दिखाई देता है, तो उसे अपार धन लाभ होता है.
1359. सपने - में यदि कोई किसी को चेक लिखकर देता है, तो उसे विरासत में धन मिलता है तथा उसके व्यवसाय में भी वृद्धि होती है.
1360. सपने - में यदि कोई किसी को धन उधार देते हैं, तो अत्यधिक धन की प्राप्ति होती है.
1361. सपने - में यदि कोई खेत में पके हुए गेहूं देखता है, तो वह शीघ्र ही धनवान बन जाता है.
1362. सपने - में यदि कोई गड़ा हुआ धन दिखाई दे, तो उसके धन में अतुलनीय वृद्धि होती है.
1363. सपने - में यदि कोई दियासलाई जलाता है, तो उसे अनपेक्षित रूप से धन की प्राप्ति होती है.
1364. सपने - में यदि कोई देखे कि उस पर कानूनी मुकदमा चलाया जा रहा है, जिसमें वह निर्दोष छूट गया है, तो उसे अतुल धन संपदा की प्राप्ति होती है.
1365. सपने - में यदि कोई नाग-नागिन को प्रणय करते दिखे तो इसे अशुभ माना जाता है. ऐसे में व्यक्ति को नाग-नागिन के सामने रुकना नहीं चाहिए. अत: ऐसे स्थान से तुरंत चले जाना चाहिए. नाग-नागिन से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए.
1366. सपने - में यदि कोई मरा हुआ सांप दिखाई दे तो अशुभ माना जाता है, भगवान शिव से क्षमा याचना करनी चाहिए और अगले दिन शिवलिंग पर जल, कच्चा दूध चढ़ाएं.
1367. सपने - में यदि कोई शिवलिंग पर सांप लिपटा हुआ दिखाई दे तो यह भी बहुत शुभ शकुन होता है. ऐसा होने पर व्यक्ति को भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है.
1368. सपने - में यदि कोई सफेद सांप देखता है तो यह एक शुभ शकुन माना जाता है. ऐसा होने पर व्यक्ति को कार्यों में सफलता मिलती है.
1369. सपने - में यदि कोई सांप पेड़ पर चढ़ता दिखाई देता है तो उसे समझ लेना चाहिए कि आने वाले समय में कुछ अच्छा होने वाला है. सामान्यत: ये एक शुभ शकुन है और धन मिलने की संभावनाओं को दर्शाता है.
1370. सपने - में यदि कोई स्वयं को कच्छा पहनकर कपड़े में बटन लगाता देखता है, तो उसे धन के साथ मान-सम्मान भी मिलता है.
1371. सपने - में यदि कोई स्वयं को केश विहीन (गंजा) देखता है, तो उसे अतुल्य धन की प्राप्ति होती है.
1372. सपने - में यदि कोई हरी-फुलवारी तथा अनार दिखे तो धन प्राप्ति के योग बनते हैं.
1373. सपने - में यदि देखे कि उस पर कानूनी मुकदमा चलाया जा रहा है, जिसमें वह निर्दोष छूट गया है, तो उसे अतुल धन संपदा की प्राप्ति होती है.
1374. सपने - में यदि सांप, बाएं हाथ की ओर से कोई सांप आपका रास्ता काट दे तो आपको सावधान होकर कार्य करना चाहिए. ऐसा होने पर कार्यों में असफलता के योग बनते हैं.
1375. सपने - में यदि सांप, सीधे हाथ की ओर से रास्ता काट दे तो यह शुभ शकुन माना जाता है. ऐसा होने पर कार्य में सफलता मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.
1376. सपने - में स्वयं को गांव जाता देंखे तो शुभ समाचार मिलेगा. पुत्र से लाभ मिलेगा.
1377. सपने - यदि कोई व्यक्ति अपनी प्रेमिका से संबंध विच्छेद कर लेता है, तो उसे विरासत में धन की प्राप्ति होती है.
1378. सफल शादी शुदा जीवन - पति को वश में करने के लिए यह प्रयोग शुक्ल पक्ष में करना चाहिए . एक पान का पत्ता लें . उस पर चंदन और केसर का पाऊडर मिला कर रखें . फिर दुर्गा माता जी की फोटो के सामने बैठ कर दुर्गा स्तुति में से चँडी स्त्रोत का पाठ 43 दिन तक करें . पाठ करने के बाद चंदन और केसर जो पान के पत्ते पर रखा था, का तिलक अपने माथे पर लगायें . और फिर तिलक लगा कर पति के सामने जांय . यदि पति वहां पर न हों तो उनकी फोटो के सामने जांय . पान का पता रोज़ नया लें जो कि साबुत हो कहीं से कटा फटा न हो . रोज़ प्रयोग किए गए पान के पत्ते को अलग किसी स्थान पर रखें . 43 दिन के बाद उन पान के पत्तों को जल प्रवाह कर दें . शीघ्र समस्या का समाधान होगा .
1379. सफल शादी शुदा जीवन - यदि पति और पत्नी में किसी भी बात को लेकर अनबन है या गृहकलेश है या किसी भी प्रकार की मानसिक अशांति है तो सेंधा या खड़े नमक का एक टुकड़ा शयनकक्ष के एक कोने में रखें, इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी. इस टुकड़े को महीने भर के बाद बदल दें और दूसरा नया टूकड़ा रख दें.
1380. सफल शादी शुदा जीवन - घर में मनी प्लांट लगाना बहुत ही शुभ होता है. ज्योतिष के अनुसार मनी प्लांट शुक्र ग्रह का कारक है. शुक्र की उपस्थिति में पति-पत्नी के संबंध मधुर होते हैं.
1381. सफल शादी शुदा जीवन - शादी के बाद जब कन्या विदा हो रही हो तो एक लोटे में गंगाजल, थोड़ी सी हल्दी, एक पीला सिक्का लेकर कन्या के सिर के ऊपर से 7 बार उसार कर उसके आगे फेंक दें. उसका वैवाहिक जीवन सदा सुखी रहेगा.
1382. सफल शादी शुदा जीवन - साबुत काले उड़द में हरी मेहंदी मिलाकर जिस दिशा में वर-वधू का घर हो, उस और फेंक दें, दोनों के बीच परस्पर प्रेम बढ़ जाएगा और दोनों ही सुखी रहेंगे.
1383. सफल शादी शुदा जीवन: - "अक्ष्यौ नौ मधुसंकाशे अनीकं नौ समंजनम्. अंत: कृणुष्व मां ह्रदि मन इन्नौ सहासति. . " सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर एकांत स्थान पर कुश का आसन लगाकर पूर्व दिशा की ओर मुख करके उस पर बैठ जाएं. अब सामने मां पार्वती का चित्र स्थापित कर उसका पूजन करें. इसके बाद इस मंत्र का यथाशक्ति या कम से कम 21 बार जप करें. कुछ ही दिनों में आपको इस मंत्र का असर दिखने लगेगा.
1384. सफल शादी शुदा जीवन: - आप किसी भी रविवार को एक शराब की उस ब्रांड की बोतल लायें जो ब्रांड आपके पति सेवन करते हैं. रविवार को उस बोतल को किसी भी भैरव मंदिर पर अर्पित करें तथा पुन: कुछ रूपए देकर मंदिर के पुजारी से वह बोतल वापिस घर ले आयें, जब आपके पति सो रहें हो अथवा शराब के नशे में चूर होकर मदहोश हों तो आप उस पूरी बोतल को अपने पति के ऊपर से उसारते हुए २१ बार "ॐ ॐ नमः भैरवाय"का जाप करें . उसारे के बाद उस बोतल को शाम को किसी भी पीपल के वृक्ष के नीचे छोड़ आयें. कुछ ही दिनों में आप चमत्कार देखेंगी.
1385. सफल शादी शुदा जीवन: - आपको यदि शक हो की आपके पति के किसी अन्य महिला से सम्बन्ध हैं तो आप इसके लिए रात में थोडा कपूर अवश्य जलाया करें इससे यदि सम्बन्ध होंगे तो छूट जायेंगे.
1386. सफल शादी शुदा जीवन: - कनेर के पुष्प को पानी मैं घिसकर अथवा तथा पीसकर उस से पति के माथे पर तिलक करें .यह भी अन्य महिला से सम्बन्ध समाप्त करने का अच्छा उपाय है .
1387. सफल शादी शुदा जीवन: - किसी अन्य महिला के पीछे आपके पति यदि आपका अपमान करते हैं तो किसी भी गुरूवार को तीन सो ग्राम बेसन के लड्डू ,आटेके दो पेड़े,तीन केले व इतनी ही चने की गीली दाल लेकर किसी गाय को खिलाये जो अपने बछड़े को दूध पिला रही हो. उसे खिला कर यह निवेदन करें की हे माँ,मैंने आपके बच्चे को फल दिया आप मेरे बच्चे को फल देना. कुछ ही दिन में आपके पति रस्ते में आ जायेंगे.
1388. सफल शादी शुदा जीवन: - किसी के पति यदि अधिक क्लेश करते हैं तो वह स्त्री सोमवार को अशोक वृक्ष के पास जाकर धुप-दीप से अर्चना कर अपनी समस्या का निवेदन कर जल अर्पित करें. सात पत्ते तोड़कर अपने घर के पूजास्थल में रख कर उनकी पूजा करें. अगले सोमवार को पुन:यह क्रिया दोहराएँ तथा सूखे पत्तों को मंदिर तथा बहते जल में प्रवाहित कर दें.
1389. सफल शादी शुदा जीवन: - कुत्ते का नाख़ून अथवा बिच्छु का डंक आप किसी भी बहाने से ताबीज में पति को धारण करवा दें. इसके प्रभाव से वो अन्य महिला का साथ छोड़ देंगे.
1390. सफल शादी शुदा जीवन: - गुरूवार को केले पर हल्दी लगाकर गुरु के १०८ नामों के उच्चारण से भी पति की मनोवृति बदलती है. केले के वृक्ष के साथ यदि पीपल के वृक्ष की भी सेवा कर सकें तो फल और भी जल्दी प्राप्त होता है.
1391. सफल शादी शुदा जीवन: - गृह क्लेश दूर करने के लिए तथा आर्थिक लाभ के लिए गेँहू शनिवार को पिसवाना चाहिए. उसमे प्रति दस किलो गेँहू पर सो ग्राम काले चने डालने चाहिए.
1392. सफल शादी शुदा जीवन: - जब आपको लगे की आपके पति किसी महिला के पास से आरहें हैं तो आप किसी भी बहाने से अपने पति का आंतरिक वस्त्र लेकर उसमे आग लगा दें और राख को किसी चौराहे पर फैंक कर पैरों से रगड़ कर वापिस आजाएं.
1393. सफल शादी शुदा जीवन: - जिस महिला से आपके पति का संपर्क है उसके नाम के अक्षर के बराबर मखाने लेकर प्रत्येक मखाने पर उसके नाम का अक्षर लिख दें. उस औरत से पति का छुटकारा पाने की ईशवर से प्रार्थना करते हुए उन सारे मखानो को जला दें तथा किसी भी प्रकार से उसकी काली भभूत को पति के पैर के नीचे आने की व्यवस्था करें.
1394. सफल शादी शुदा जीवन: - जिस स्त्री का पति हर समय बिना बात के ही गुस्सा करता रहता है तो वह स्त्री शुक्ल पक्ष के प्रथम रविवार, सोमवार, गुरुवार या शुक्रवार को एक नए सफेद कपड़े में एक डली गुड़, चांदी एवं तांबे के दो सिक्के, एक मुट्ठी नमक व गेहूं को बांधकर अपने शयनकक्ष में कहीं ऐसी जगह छिपा कर रख दें. इसके प्रभाव से पति का गुस्सा धीरे-धीरे कम होने लगेगा.
1395. सफल शादी शुदा जीवन: - पति-पत्नी के क्लेश के लिए पत्नी बुधवार को तीन घंटे का मोंन रखें. शुक्रवार को अपने हाथ से साबूदाने की खीर में मिश्री दाल कर खिलाएं तथा इतर दान करें व अपने कक्ष में भी रखें. इस प्रयोग से प्रेम में वृद्धि होती है.
1396. सफल शादी शुदा जीवन: - पान के हरे पत्ते पर चंदन और केसर का पाउडर लगाकर दुर्गा माता की मूर्ति/तस्वीर के सामने रखें तथा चंडी स्त्रोत का पाठ करें. पाठ के बाद चंदन और केसर के मिश्रण से माथे पर तिलक लगाएं और पति के सामने जाएं. यदि पति न हो, तो उसके फोटो के सामने जाएं. तदुपरांत उस पत्ते को एक जगह संभाल कर रख दें. 43वें दिन सभी एकत्रित पत्तों को जल में प्रवाहित कर दें. आपका पति पूर्णत: आपके वश में रहेगा.
1397. सफल शादी शुदा जीवन: - मिट्टी का पात्र ले जिसमें सवा किलो मशरूम आ जाएं. मशरूम डालकर अपने सामने रख दें. पति-पत्नि दोनों ही महामृत्युंजय मंत्र की तीन माला जाप करें. तत्पश्चात इस पात्र को मां भगवती के श्री चरणों में चुपचाप रखकर आ जाए. ऐसा करने से मां भगवती की कृपा से आपका दांपत्य जीवन सदा सुखी रहेगा.
1398. सफल शादी शुदा जीवन: - यदि किसी महिला अथवा किसी अन्य कारण से आपको लग रहा है की आपका परिवार टूट रहा है अथवा तलाक तक की हालत पैदा हो गयी हैं तो ऐसे परिस्थिति से बचाव के लिए किसी शिव मंदिर में श्रावण मास में आप किसी विद्वान ब्राह्मण से 11 दिन तक लगातार 'रुद्राष्टध्यायी' जिसे म्हारुदरी यग भी कहते हैं ,से अभिषेक करवाएं.
1399. सफल शादी शुदा जीवन: - यदि पति पत्नी का आपस में बिना बात के झगड़ा होता है और झगडे का कोई कारण भी नही होता तो अपने शयनकक्ष में पति अपने तकिये के नीचे लाल सिन्दूर रखे व पत्नी अपने तकिये के नीचे कपूर रखे. प्रात: पति आधा सिन्दूर घर में ही कहीं गिरा दें और आधे से पत्नी की मांग भर दें तथा पत्नी कपूर जला दे.
1400. सफल शादी शुदा जीवन: - यदि स्त्री को श्वेत प्रदर ,मासिक धर्म में अनियमितता अथवा इसके होने पर कमर दर्द हो तो वह पीपल की जटाको गुरूवार की दोपहर में काट कर छाया में सुखा लें. जब जटा अच्छी तरह से सुख जाये तो उसे पीस कर २०० ग्राम दही में १० ग्राम जटा का चूर्ण का नियमित सात दिन तक सेवन करें तथा रात में सोते समय त्रिफला चूर्ण भी सादा जल से ले. सात दिन में इस समस्या से मुक्ति मिल जाएगी .
1301. सकारात्मक ऊर्जा - गीजर आदि विद्युत उपकरण अग्नि से संबंधित हैं, अत: इन्हें बाथरूम के आग्नेय कोण (दक्षिण-पूर्व दिशा) में लगाएं. बाथरूम में एक बड़ी खिड़की व एक्जॉस्ट फैन के लिए अलग से रोशनदान होना चाहिए. बाथरूम में गहरे रंग की टाइल्स न लगाएं. हमेशा हल्के रंग की टाइल्स का उपयोग करें.
1302. सकारात्मक ऊर्जा - घर का प्रवेश द्वार सदैव साफ रखना चाहिए. प्रवेश द्वार पर हमेशा पर्याप्त रोशनी होनी चाहिए. ऐसा करने पर घर में सदैव सकारात्मक ऊर्जा आती है.
1303. सकारात्मक ऊर्जा - घर कितना ही पुराना हो, समय-समय पर उसकी मरम्मत, रंग-रोगन आदि कार्य करवाते रहना चाहिए ताकि नयापन व ताजगी बनी रहे.
1304. सकारात्मक ऊर्जा - घर की आभा को कायम रखने के लिए जरुरी है कि घर का प्लास्टर उखड़ा हुआ न हो. यदि कहीं से थोड़ा सा भी प्लास्टर उखड़ जाए तो तुरंत उसे दुरुस्त करवाएं.
1305. सकारात्मक ऊर्जा - घर की छत पर कबाड़ा अथवा फालतू सामान न रखें. यदि जरुरी हो तो एक कोने में रखें. कबाड़ा व फालतू सामान रखने से परिवार के सदस्यों के मन-मस्तिष्क पर दबाव पड़ता है. इससे पितृ दोष भी लगता है.
1306. सकारात्मक ऊर्जा - घर के आस-पास कोई गंदा नाला, गंदा तालाब, शमशान घाट या कब्रिस्तान नहीं होना चाहिए. इससे भी आभामंडल को अधिक फर्क पड़ता है.
1307. सकारात्मक ऊर्जा - घर के आसपास यदि कोई सूखा पेड़ या ठूंठ है तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए. सूखे पेड़ या ठूंठ से घर में नकारात्मक ऊर्जा में बढ़ोतरी हो सकती है. घर के आसपास सुंदर और हरे-भरे वृक्ष होना चाहिए.
1308. सकारात्मक ऊर्जा - घर के नैऋत्य कोण (दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र) में अंधेरा न रखें तथा वायव्य कोण (उत्तर-पश्चिम क्षेत्र) में तेज रोशनी का बल्व न लगाएं.
1309. सकारात्मक ऊर्जा - घर के सदस्य परस्पर सहयोग व शांति से रहें. लड़ने-झगड़ने अथवा चिल्लाकर बोलने से आभामंडल पर बुरा असर होता है.
1310. सकारात्मक ऊर्जा - घर को नकारात्मक ऊर्जा से मुक्त रखने के लिए पूर्व दिशा में मिट्टी के एक छोटे से पात्र में नमक भर कर रखें और हर चौबीस घंटे के बाद नमक बदल दें.
1311. सकारात्मक ऊर्जा - घर जितना प्राकृतिक लगेगा उतना ही उसका आभामंडल उन्नत होगा. घर का प्राकृतिक रूप देने के लिए आस-पास पेड़-पौधे, चारों ओर खुला हुआ स्थान, दूर से दिखने वाली दीवारों पर प्राकृतिक पत्थर, गमले आदि का उपयोग करें.
1312. सकारात्मक ऊर्जा - घर में कलर करवाते समय इस बात का ध्यान रखें कि पेंट एक सा हो. शेड एक से अधिक हो सकते हैं लेकिन शेड्स का तालमेल ठीक होना चाहिए.
1313. सकारात्मक ऊर्जा - घर में जो घडिय़ां बंद पड़ी हों, उन्हें या तो घर से हटा दें या चालू करें. बंद घडिय़ां हानिकारक होती हैं. इनसे नकारात्मक ऊर्जा निकलती है.
1314. सकारात्मक ऊर्जा - घर में तुलसी का पौधा रहता है तो कई प्रकार के वास्तु दोष दूर रहते हैं. तुलसी के पौधे का पास रोज शाम को दीपक भी लगाना चाहिए.
1315. सकारात्मक ऊर्जा - घर में बाथरूम का नल या किसी अन्य स्थान का नल लगातार टपकते रहता है तो यह बात छोटी नहीं है, वास्तु में इसे गंभीर दोष माना गया है. अत: नल से पानी टपकना बंद करवाना चाहिए.
1316. सकारात्मक ऊर्जा - घर या दफ्तर में झाड़ू का जब इस्तेमाल न हो रहा हो, तब उसे नजऱों के सामने से हटाकर रखें.
1317. सकारात्मक ऊर्जा - चारों तरफ की नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव खत्म करने के लिए अपने घर में नियमित रूप से गौ मूत्र का छिड़काव करें. गौ मूत्र को पवित्र पदार्थ माना गया है और इसमें वातावरण में मौजूद सभी नकारात्मक शक्तियों को समाप्त करने की शक्ति होती है.
1318. सकारात्मक ऊर्जा - पीली सरसों, गुगल, लोबान, गौघृत को मिलाकर इसकी धूप बना लें और सूर्यास्त के बाद दिन अस्त के पहले उपले (कंडे) जलाकर यह सभी मिश्रित सामग्री उस पर डाल दें और उसका धुआं संपूर्ण घर में फैलाएं. ऐसा 21 दिन तक करेंगे तो घर से सभी तरह की नकारात्मक शक्तियां हट जाएगी.
1319. सकारात्मक ऊर्जा - पुराने भवन के भीतर कमरों की दीवारों पर सीलन पैदा होने से बनी भद्दी आकृतियां भी नकारात्मक ऊर्जा का सूचक होती हैं. ऐसी दीवारों की तुरंत रिपेयरिंग करवा लें.
1320. सकारात्मक ऊर्जा - प्रवेश द्वार के आगे आप चाहे तो कुमकुम से शुभ-लाभ अथवा स्वस्तिक का चिन्ह बना सकते हैं . इससे पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है एवं बुरी आत्मा घर से दूर रहती है .
1321. सकारात्मक ऊर्जा - प्रवेश द्वार के सामने फूलों की सुंदर तस्वीर लगाएं. द्वार के सामने लगाने के लिए सूरजमुखी के फूलों की तस्वीर पवित्र और शुभ मानी गई है.
1322. सकारात्मक ऊर्जा - प्रवेश द्वार पर गणेशजी की मूर्ति या तस्वीर या स्टीकर आदि लगाए जा सकते हैं. यदि आप चाहे तो दरवाजे पर ऊँ भी लिख सकते हैं. घर के प्रवेश द्वार पर ये शुभ चिह्न बनाने से देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है.
1323. सकारात्मक ऊर्जा - बाथरूम में पानी का बहाव उत्तर दिशा की ओर रखना चाहिए. यदि संभव हो तो बाथरूम घर के नैऋत्य कोण (पश्चिम-दक्षिण दिशा) में बनवाना चाहिए. अगर ये संभव न हो तो वायव्य कोण (उत्तर-पश्चिम दिशा) में भी बाथरूम बनवाया जा सकता है.
1324. सकारात्मक ऊर्जा - मकड़ी का जला घर मैं बुरी उर्जा का संकेत हैं, घर से निकल दे, अगर है तो.
1325. सकारात्मक ऊर्जा - मधुमाखी का छत्ता, इसको जल्दी से घर से दूर कर दे, अगर है तो.
1326. सकारात्मक ऊर्जा - यदि अपने घर के बाहर हर रोज रात के समय दरवाजे के सामने झाड़ू रखते हैं तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है. ये काम केवल रात के समय ही करना चाहिए. दिन में झाड़ू छिपा कर रखें.
1327. सकारात्मक ऊर्जा - यदि आप अपने बाथरूम में एक कटोरी में खड़ा यानी साबूत नमक रखेंगे तो आपके घर के कई वास्तु दोष दूर हो जाएंगे. कटोरी में रखा नमक महीने में एक बार बदल लेना चाहिए. खड़ा नमक आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा को ग्रहण कर लेता है और वातावरण को सकारात्मक बनाता है.
1328. सकारात्मक ऊर्जा - यदि आपके बाथरूम में दर्पण लगा हुआ है तो इस बात का ध्यान रखें कि दर्पण दरवाजे के ठीक सामने न हो. जब-जब बाथरूम का दरवाजा खुलता है, तब-तब घर की नकारात्मक ऊर्जा बाथरूम में प्रवेश करती है. ऐसे समय पर यदि दरवाजे के ठीक सामने दर्पण होगा तो उस दर्पण से टकराकर नकारात्मक ऊर्जा पुन: घर में आ जाएगी.
1329. सकारात्मक ऊर्जा - यदि आपके मन में नकारात्मक विचार आ रहे हैं तो उनका त्याग करें और घर में भगवान सत्यनारायण की कथा करवाएं. लाभ मिलेगा.
1330. सकारात्मक ऊर्जा - यदि किसी का व्यापार ठीक से नहीं चल रहा है तो उसे शनिवार के दिन नींबू का तांत्रिक उपाय करना चाहिए. इस उपाय के अनुसार एक नींबू को दुकान की चारों दीवारों से स्पर्श कराएं. इसके बाद नींबू को चार टुकड़ों में अच्छे से काट लें और चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में नींबू का एक-एक टुकड़ा फेंक दें. इससे दुकान, व्यापार स्थल की नेगेटिव एनर्जी नष्ट हो जाएगी.
1331. सकारात्मक ऊर्जा - यदि घर का मुख्य द्वार उत्तर, उत्तर-पश्चिम या पश्चिम में हो तो उसके ऊपर बाहर की तरफ घोड़े की नाल लगा देना चाहिए. इससे सुरक्षा एवं सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.
1332. सकारात्मक ऊर्जा - यदि ड्रॉइंगरूम में फूलों को सजाते हैं तो ध्यान दें कि उन्हें प्रतिदिन बदलते रहना जरुरी है. चूंकि जब ये फूल मुरझा जाते हैं तो इनसे नकारात्मक ऊर्जा निकलने लगती है.
1333. सकारात्मक ऊर्जा - यदि बाथरूम का दरवाजा बेडरूम में खुलता हो तो उसे खुला रखने से बचना चाहिए. वैसे तो बेडरूम में बाथरूम नहीं होना चाहिए, लेकिन बेडरूम में बाथरूम है तो उसके दरवाजे पर पर्दा भी लगाना चाहिए. बेडरूम और बाथरूम की ऊर्जाओं का परस्पर आदान-प्रदान हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता.
1334. सकारात्मक ऊर्जा - यदि संभव हो तो प्रवेश द्वार पर लकड़ी की थोड़ी ऊंची दहलीज बनवाएं. जिससे बाहर का कचरा अंदर ना सके. कचरा भी वास्तु दोष बढ़ाता है.
1335. सपने - में कोई स्वयं को कच्छा पहनकर कपड़े में बटन लगाता देखता है, तो उसे धन के साथ मान-सम्मान भी मिलता है.
1336. सपने - में यदि पका हुआ संतरा देंखे तो शीघ्र ही अतुल धन-संपत्ति प्राप्त होती है.
1337. सपने - में यदि कोई कुम्हार, घड़ा बनाता हुआ दिखाई देता है, तो उसे बहुत धन लाभ होता है.
1338. सपने - में यदि कोई मोती, मूंगा, हार, मुकुट आदि देखता है, तो उसके घर में लक्ष्मी स्थाई रूप से निवास करती है.
1339. सपने - में यदि कोई व्यक्ति मूत्र का सेवन करता है, तो वह निश्चित ही महाधनी हो जाता है.
1340. सपने - में यदि गर्दन में मोच आ जाए, तो धन लाभ होता है.
1341. सपने - में यदि दाहिने हाथ में सफेद रंग का सांप काट ले, तो उसे बहुत से धन की प्राप्ति होती है.
1342. सपने - में ऊंट दिखाई देता है, तो उसे अपार धन लाभ होता है. स्वप्न में हरी-फुलवारी तथा अनार देखने वाले को भी धन प्राप्ति के योग बनते हैं.
1343. सपने - में कुम्हार घड़ा बनाता हुआ दिखाई देता है, तो उसे बहुत धन लाभ होता है.
1344. सपने - में कोई खेत में पके हुए गेहूं देखता है, तो वह शीघ्र ही धनवान बन जाता है.
1345. सपने - में कोई ध्रुमपान करता है, तो उसे धन प्राप्ति होती है.
1346. सपने - में कोई फल-फूलों का भक्षण करता है, तो उसे धन लाभ होता है.
1347. सपने - में कोई मोती, मूंगा, हार, मुकुट आदि देखता है, तो उसके घर में लक्ष्मी स्थाई रूप से निवास करती है.
1348. सपने - में कोई स्वयं को केश विहीन (गंजा) देखता है, तो उसे अतुल्य धन की प्राप्ति होती है.
1349. सपने - में मूत्र, वीर्य, विष्ठा व वमन का सेवन करता है, तो वह महाधनी हो जाता है.
1350. सपने - में यदि कोई व्यक्ति ध्रुमपान करता है, तो उसे धन प्राप्ति होती है.
1351. सपने - में यदि कोई व्यक्ति फल-फूलों का भक्षण करता है, तो उसे धन लाभ होता है.
1352. सपने - में यदि कोई सांप दिखे तो यह शुभ माना जाता है. ऐसा होने पर व्यक्ति की मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण होती हैं.
1353. सपने - में यदि कोई (अमीर) को सांप पेड़ से उतरते हुए दिखाई देता है तो यह अपशकुन माना जाता है. ऐसा होने पर धन हानि की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. अत: पैसों के मामलों में सावधानी रखना चाहिए.
1354. सपने - में यदि कोई (गरीब) सांप को पेड़ से उतरते देखता है तो उसके लिए यह शुभ शकुन है. धनहीन व्यक्ति के लिए यह शकुन पैसा प्राप्त होने की ओर इशारा करता है.
1355. सपने - में यदि कोई अपनी प्रेमिका से संबंध विच्छेद कर लेता है, तो उसे विरासत में धन की प्राप्ति होती है.
1356. सपने - में यदि कोई अपने सीने को खुजाता है, तो उसे विरासत में संपत्ति मिलती है.
1357. सपने - में यदि कोई आंख खुजाता है, तो धन लाभ होता है.
1358. सपने - में यदि कोई ऊंट दिखाई देता है, तो उसे अपार धन लाभ होता है.
1359. सपने - में यदि कोई किसी को चेक लिखकर देता है, तो उसे विरासत में धन मिलता है तथा उसके व्यवसाय में भी वृद्धि होती है.
1360. सपने - में यदि कोई किसी को धन उधार देते हैं, तो अत्यधिक धन की प्राप्ति होती है.
1361. सपने - में यदि कोई खेत में पके हुए गेहूं देखता है, तो वह शीघ्र ही धनवान बन जाता है.
1362. सपने - में यदि कोई गड़ा हुआ धन दिखाई दे, तो उसके धन में अतुलनीय वृद्धि होती है.
1363. सपने - में यदि कोई दियासलाई जलाता है, तो उसे अनपेक्षित रूप से धन की प्राप्ति होती है.
1364. सपने - में यदि कोई देखे कि उस पर कानूनी मुकदमा चलाया जा रहा है, जिसमें वह निर्दोष छूट गया है, तो उसे अतुल धन संपदा की प्राप्ति होती है.
1365. सपने - में यदि कोई नाग-नागिन को प्रणय करते दिखे तो इसे अशुभ माना जाता है. ऐसे में व्यक्ति को नाग-नागिन के सामने रुकना नहीं चाहिए. अत: ऐसे स्थान से तुरंत चले जाना चाहिए. नाग-नागिन से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए.
1366. सपने - में यदि कोई मरा हुआ सांप दिखाई दे तो अशुभ माना जाता है, भगवान शिव से क्षमा याचना करनी चाहिए और अगले दिन शिवलिंग पर जल, कच्चा दूध चढ़ाएं.
1367. सपने - में यदि कोई शिवलिंग पर सांप लिपटा हुआ दिखाई दे तो यह भी बहुत शुभ शकुन होता है. ऐसा होने पर व्यक्ति को भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है.
1368. सपने - में यदि कोई सफेद सांप देखता है तो यह एक शुभ शकुन माना जाता है. ऐसा होने पर व्यक्ति को कार्यों में सफलता मिलती है.
1369. सपने - में यदि कोई सांप पेड़ पर चढ़ता दिखाई देता है तो उसे समझ लेना चाहिए कि आने वाले समय में कुछ अच्छा होने वाला है. सामान्यत: ये एक शुभ शकुन है और धन मिलने की संभावनाओं को दर्शाता है.
1370. सपने - में यदि कोई स्वयं को कच्छा पहनकर कपड़े में बटन लगाता देखता है, तो उसे धन के साथ मान-सम्मान भी मिलता है.
1371. सपने - में यदि कोई स्वयं को केश विहीन (गंजा) देखता है, तो उसे अतुल्य धन की प्राप्ति होती है.
1372. सपने - में यदि कोई हरी-फुलवारी तथा अनार दिखे तो धन प्राप्ति के योग बनते हैं.
1373. सपने - में यदि देखे कि उस पर कानूनी मुकदमा चलाया जा रहा है, जिसमें वह निर्दोष छूट गया है, तो उसे अतुल धन संपदा की प्राप्ति होती है.
1374. सपने - में यदि सांप, बाएं हाथ की ओर से कोई सांप आपका रास्ता काट दे तो आपको सावधान होकर कार्य करना चाहिए. ऐसा होने पर कार्यों में असफलता के योग बनते हैं.
1375. सपने - में यदि सांप, सीधे हाथ की ओर से रास्ता काट दे तो यह शुभ शकुन माना जाता है. ऐसा होने पर कार्य में सफलता मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.
1376. सपने - में स्वयं को गांव जाता देंखे तो शुभ समाचार मिलेगा. पुत्र से लाभ मिलेगा.
1377. सपने - यदि कोई व्यक्ति अपनी प्रेमिका से संबंध विच्छेद कर लेता है, तो उसे विरासत में धन की प्राप्ति होती है.
1378. सफल शादी शुदा जीवन - पति को वश में करने के लिए यह प्रयोग शुक्ल पक्ष में करना चाहिए . एक पान का पत्ता लें . उस पर चंदन और केसर का पाऊडर मिला कर रखें . फिर दुर्गा माता जी की फोटो के सामने बैठ कर दुर्गा स्तुति में से चँडी स्त्रोत का पाठ 43 दिन तक करें . पाठ करने के बाद चंदन और केसर जो पान के पत्ते पर रखा था, का तिलक अपने माथे पर लगायें . और फिर तिलक लगा कर पति के सामने जांय . यदि पति वहां पर न हों तो उनकी फोटो के सामने जांय . पान का पता रोज़ नया लें जो कि साबुत हो कहीं से कटा फटा न हो . रोज़ प्रयोग किए गए पान के पत्ते को अलग किसी स्थान पर रखें . 43 दिन के बाद उन पान के पत्तों को जल प्रवाह कर दें . शीघ्र समस्या का समाधान होगा .
1379. सफल शादी शुदा जीवन - यदि पति और पत्नी में किसी भी बात को लेकर अनबन है या गृहकलेश है या किसी भी प्रकार की मानसिक अशांति है तो सेंधा या खड़े नमक का एक टुकड़ा शयनकक्ष के एक कोने में रखें, इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी. इस टुकड़े को महीने भर के बाद बदल दें और दूसरा नया टूकड़ा रख दें.
1380. सफल शादी शुदा जीवन - घर में मनी प्लांट लगाना बहुत ही शुभ होता है. ज्योतिष के अनुसार मनी प्लांट शुक्र ग्रह का कारक है. शुक्र की उपस्थिति में पति-पत्नी के संबंध मधुर होते हैं.
1381. सफल शादी शुदा जीवन - शादी के बाद जब कन्या विदा हो रही हो तो एक लोटे में गंगाजल, थोड़ी सी हल्दी, एक पीला सिक्का लेकर कन्या के सिर के ऊपर से 7 बार उसार कर उसके आगे फेंक दें. उसका वैवाहिक जीवन सदा सुखी रहेगा.
1382. सफल शादी शुदा जीवन - साबुत काले उड़द में हरी मेहंदी मिलाकर जिस दिशा में वर-वधू का घर हो, उस और फेंक दें, दोनों के बीच परस्पर प्रेम बढ़ जाएगा और दोनों ही सुखी रहेंगे.
1383. सफल शादी शुदा जीवन: - "अक्ष्यौ नौ मधुसंकाशे अनीकं नौ समंजनम्. अंत: कृणुष्व मां ह्रदि मन इन्नौ सहासति. . " सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर एकांत स्थान पर कुश का आसन लगाकर पूर्व दिशा की ओर मुख करके उस पर बैठ जाएं. अब सामने मां पार्वती का चित्र स्थापित कर उसका पूजन करें. इसके बाद इस मंत्र का यथाशक्ति या कम से कम 21 बार जप करें. कुछ ही दिनों में आपको इस मंत्र का असर दिखने लगेगा.
1384. सफल शादी शुदा जीवन: - आप किसी भी रविवार को एक शराब की उस ब्रांड की बोतल लायें जो ब्रांड आपके पति सेवन करते हैं. रविवार को उस बोतल को किसी भी भैरव मंदिर पर अर्पित करें तथा पुन: कुछ रूपए देकर मंदिर के पुजारी से वह बोतल वापिस घर ले आयें, जब आपके पति सो रहें हो अथवा शराब के नशे में चूर होकर मदहोश हों तो आप उस पूरी बोतल को अपने पति के ऊपर से उसारते हुए २१ बार "ॐ ॐ नमः भैरवाय"का जाप करें . उसारे के बाद उस बोतल को शाम को किसी भी पीपल के वृक्ष के नीचे छोड़ आयें. कुछ ही दिनों में आप चमत्कार देखेंगी.
1385. सफल शादी शुदा जीवन: - आपको यदि शक हो की आपके पति के किसी अन्य महिला से सम्बन्ध हैं तो आप इसके लिए रात में थोडा कपूर अवश्य जलाया करें इससे यदि सम्बन्ध होंगे तो छूट जायेंगे.
1386. सफल शादी शुदा जीवन: - कनेर के पुष्प को पानी मैं घिसकर अथवा तथा पीसकर उस से पति के माथे पर तिलक करें .यह भी अन्य महिला से सम्बन्ध समाप्त करने का अच्छा उपाय है .
1387. सफल शादी शुदा जीवन: - किसी अन्य महिला के पीछे आपके पति यदि आपका अपमान करते हैं तो किसी भी गुरूवार को तीन सो ग्राम बेसन के लड्डू ,आटेके दो पेड़े,तीन केले व इतनी ही चने की गीली दाल लेकर किसी गाय को खिलाये जो अपने बछड़े को दूध पिला रही हो. उसे खिला कर यह निवेदन करें की हे माँ,मैंने आपके बच्चे को फल दिया आप मेरे बच्चे को फल देना. कुछ ही दिन में आपके पति रस्ते में आ जायेंगे.
1388. सफल शादी शुदा जीवन: - किसी के पति यदि अधिक क्लेश करते हैं तो वह स्त्री सोमवार को अशोक वृक्ष के पास जाकर धुप-दीप से अर्चना कर अपनी समस्या का निवेदन कर जल अर्पित करें. सात पत्ते तोड़कर अपने घर के पूजास्थल में रख कर उनकी पूजा करें. अगले सोमवार को पुन:यह क्रिया दोहराएँ तथा सूखे पत्तों को मंदिर तथा बहते जल में प्रवाहित कर दें.
1389. सफल शादी शुदा जीवन: - कुत्ते का नाख़ून अथवा बिच्छु का डंक आप किसी भी बहाने से ताबीज में पति को धारण करवा दें. इसके प्रभाव से वो अन्य महिला का साथ छोड़ देंगे.
1390. सफल शादी शुदा जीवन: - गुरूवार को केले पर हल्दी लगाकर गुरु के १०८ नामों के उच्चारण से भी पति की मनोवृति बदलती है. केले के वृक्ष के साथ यदि पीपल के वृक्ष की भी सेवा कर सकें तो फल और भी जल्दी प्राप्त होता है.
1391. सफल शादी शुदा जीवन: - गृह क्लेश दूर करने के लिए तथा आर्थिक लाभ के लिए गेँहू शनिवार को पिसवाना चाहिए. उसमे प्रति दस किलो गेँहू पर सो ग्राम काले चने डालने चाहिए.
1392. सफल शादी शुदा जीवन: - जब आपको लगे की आपके पति किसी महिला के पास से आरहें हैं तो आप किसी भी बहाने से अपने पति का आंतरिक वस्त्र लेकर उसमे आग लगा दें और राख को किसी चौराहे पर फैंक कर पैरों से रगड़ कर वापिस आजाएं.
1393. सफल शादी शुदा जीवन: - जिस महिला से आपके पति का संपर्क है उसके नाम के अक्षर के बराबर मखाने लेकर प्रत्येक मखाने पर उसके नाम का अक्षर लिख दें. उस औरत से पति का छुटकारा पाने की ईशवर से प्रार्थना करते हुए उन सारे मखानो को जला दें तथा किसी भी प्रकार से उसकी काली भभूत को पति के पैर के नीचे आने की व्यवस्था करें.
1394. सफल शादी शुदा जीवन: - जिस स्त्री का पति हर समय बिना बात के ही गुस्सा करता रहता है तो वह स्त्री शुक्ल पक्ष के प्रथम रविवार, सोमवार, गुरुवार या शुक्रवार को एक नए सफेद कपड़े में एक डली गुड़, चांदी एवं तांबे के दो सिक्के, एक मुट्ठी नमक व गेहूं को बांधकर अपने शयनकक्ष में कहीं ऐसी जगह छिपा कर रख दें. इसके प्रभाव से पति का गुस्सा धीरे-धीरे कम होने लगेगा.
1395. सफल शादी शुदा जीवन: - पति-पत्नी के क्लेश के लिए पत्नी बुधवार को तीन घंटे का मोंन रखें. शुक्रवार को अपने हाथ से साबूदाने की खीर में मिश्री दाल कर खिलाएं तथा इतर दान करें व अपने कक्ष में भी रखें. इस प्रयोग से प्रेम में वृद्धि होती है.
1396. सफल शादी शुदा जीवन: - पान के हरे पत्ते पर चंदन और केसर का पाउडर लगाकर दुर्गा माता की मूर्ति/तस्वीर के सामने रखें तथा चंडी स्त्रोत का पाठ करें. पाठ के बाद चंदन और केसर के मिश्रण से माथे पर तिलक लगाएं और पति के सामने जाएं. यदि पति न हो, तो उसके फोटो के सामने जाएं. तदुपरांत उस पत्ते को एक जगह संभाल कर रख दें. 43वें दिन सभी एकत्रित पत्तों को जल में प्रवाहित कर दें. आपका पति पूर्णत: आपके वश में रहेगा.
1397. सफल शादी शुदा जीवन: - मिट्टी का पात्र ले जिसमें सवा किलो मशरूम आ जाएं. मशरूम डालकर अपने सामने रख दें. पति-पत्नि दोनों ही महामृत्युंजय मंत्र की तीन माला जाप करें. तत्पश्चात इस पात्र को मां भगवती के श्री चरणों में चुपचाप रखकर आ जाए. ऐसा करने से मां भगवती की कृपा से आपका दांपत्य जीवन सदा सुखी रहेगा.
1398. सफल शादी शुदा जीवन: - यदि किसी महिला अथवा किसी अन्य कारण से आपको लग रहा है की आपका परिवार टूट रहा है अथवा तलाक तक की हालत पैदा हो गयी हैं तो ऐसे परिस्थिति से बचाव के लिए किसी शिव मंदिर में श्रावण मास में आप किसी विद्वान ब्राह्मण से 11 दिन तक लगातार 'रुद्राष्टध्यायी' जिसे म्हारुदरी यग भी कहते हैं ,से अभिषेक करवाएं.
1399. सफल शादी शुदा जीवन: - यदि पति पत्नी का आपस में बिना बात के झगड़ा होता है और झगडे का कोई कारण भी नही होता तो अपने शयनकक्ष में पति अपने तकिये के नीचे लाल सिन्दूर रखे व पत्नी अपने तकिये के नीचे कपूर रखे. प्रात: पति आधा सिन्दूर घर में ही कहीं गिरा दें और आधे से पत्नी की मांग भर दें तथा पत्नी कपूर जला दे.
1400. सफल शादी शुदा जीवन: - यदि स्त्री को श्वेत प्रदर ,मासिक धर्म में अनियमितता अथवा इसके होने पर कमर दर्द हो तो वह पीपल की जटाको गुरूवार की दोपहर में काट कर छाया में सुखा लें. जब जटा अच्छी तरह से सुख जाये तो उसे पीस कर २०० ग्राम दही में १० ग्राम जटा का चूर्ण का नियमित सात दिन तक सेवन करें तथा रात में सोते समय त्रिफला चूर्ण भी सादा जल से ले. सात दिन में इस समस्या से मुक्ति मिल जाएगी .
No comments:
Post a Comment