Monday, September 26, 2016

अच्छे जीवन के उपाय 0301. - 0400.




ध्यान रखें यहां बताए जा रहे सभी उपाय ज्योतिष से संबंधित हैं.  इस कारण इन्हें आस्था और विश्वास के साथ करना चाहिए.  उपाय करते समय मन में किसी प्रकार की शंका   ना हो , इसका ख़याल रखे. 



0301. छींक - कोई मरीज यदि दवा ले रहा हो और छींक आ जाए तो वह शीघ्र ही ठीक हो जाता है.

0302. छींक - कोई मित्र या रिश्तेदार के जाते समय कोई उसके बांई ओर छींकता है तो यह अशुभ संकेत है.  अगर जरूरी न हो तो ऐसी यात्रा टाल देनी चाहिए.

0303. छींक - कोई वस्तु खरीदते समय यदि छींक आ जाए तो खरीदी गई वस्तु से लाभ होता है.

0304. छींक - धार्मिक अनुष्ठान या यज्ञादि प्रारंभ करते समय कोई छींकता है तो अनुष्ठान पूरा होने में समस्याएं आती हैं.

0305. छींक - नए मकान में प्रवेश करते समय यदि छींक सुनाई दे तो प्रवेश स्थगित कर देना ही उचित होता है या फिर किसी योग्य ब्राह्मण से इसके बारे में विचार कर ही घर में प्रवेश करना चाहिए.

0306. छींक - भोजन करने से पहले छींक की ध्वनि सुनना अशुभ माना जाता है.

0307. छींक - यदि कोई व्यक्ति दिन के प्रथम प्रहर ( सुबह 6 से 9 बजे तक) में पूर्व दिशा की ओर छींक की ध्वनि सुनता है तो उसे अनेक कष्ट झेलने पड़ते हैं.  दूसरे प्रहर ( सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक) में सुनता है तो शारीरिक कष्ट, तीसरे प्रहर ( दोपहर 12 से 3 बजे तक) में सुनता है तो दूसरे के द्वारा स्वादिष्ट भोजन की प्राप्ति और चौथे प्रहर (दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक) में सुनता है तो किसी मित्र से मिलना होता है.

0308. छींक - यदि घर से निकलते समय कोई सामने से छींकता है तो कार्य में बाधा आती है, लेकिन एक से अधिक बार छींकता है तो काम आसानी से पूरा हो जाता है.

0309. छींक - व्यापार आरंभ करने से पहले छींक आना व्यापार में सफलता का सूचक है.

0310. छींक - सोने से पहले और जागने के तुरंत बाद छींक की ध्वनि सुनना अशुभ माना जाता है.

0311. ज़रूर करें - अखंडित भोज पत्र पर 15 का यंत्र लाल चन्दन की स्याही से मोर के पंख की कलम से बनाएं और उसे सदा अपने पास रखें. लाभ  होता है.

0312. ज़रूर करें - अगर आपके घर में किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो सावन में रोज सुबह घर में गोमूत्र का छिड़काव करें तथा गुग्गुल का धूप दें.

0313. ज़रूर करें - अगर आपको शक हो कि किसी ने आप पर कोई टोना-टोटका किया है तो भी गो मूत्र सर्वश्रेष्ठ उपचार है.  अपने शरीर पर गौ-मूत्र का छिड़काव करें. 

0314. ज़रूर करें - अगर घर के आस पास चमगादड दिखाई देते हैं तो शाम होते ही घर के खिड़की दरवाजे बंद  कर दे.

0315. ज़रूर करें - अपने घर के आस-पास कोई ऐसा तालाब, झील या नदी का चयन करें, जहां बहुत सी मछलियां हों.  यहां रोज जाकर आटे की गोलियां मछलियों को खिलाएं.  मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का यह बहुत ही अचूक उपाय है.  नियमित रूप से जो यह उपाय करता है, कुछ ही दिनों में उसकी परेशानियां दूर होने लगती हैं.

0316. ज़रूर करें - अपने घर में पवित्र नदियों का जल संग्रह कर के रखना चाहिए.  इसे घर के ईशान कोण में रखने से अधिक लाभ होता है.

0317. ज़रूर करें - ईश्वर को धन्यवाद किए बगैर भोजन नही करना चाहिये.

0318. ज़रूर करें - उत्तर दिशा में बैठकर ही भोजन करें और भोजन की थाली में हाथ न धोएं.  धन के नुकसान से  बचा जा सकता हैं.

0319. ज़रूर करें - ऊंचे व घने वृक्ष घर के दक्षिण या पश्चिम भाग में घर की दीवारों से थोड़ी दूर ही लगाना चाहिए.

0320. ज़रूर करें - औरतो का खडे खडे बाल नही बनाने  चाहिये. बैठ कर बनाने चाहिये. ज़्यादा सुंदर लगेंगी ओर थकान भी महसूस नही होगी.

0321. ज़रूर करें - कर्ज-मुक्ति के लिये “गजेन्द्र-मोक्ष´´ स्तोत्र का प्रतिदिन सूर्योदय से पूर्व पाठ अमोघ उपाय है.

0322. ज़रूर करें - काम पर जाने से पहले लौंग चूसें तथा सुपारी को वापस ला कर गणेश जी के आगे रख दें तथा जाते हुए कहें 'ऊँ ऊँ जय जय गणेश काटो कलेश'.

0323. ज़रूर करें - खाना बनाते समय पहली रोटी गाय के लिए निकालें.  मछली को आटा खिलाएं.  कुत्ते को रोटी दें.  पक्षियों को दाना डालें और चीटिंयों को चीनी व आटा खिलाएं. 

0324. ज़रूर करें - खुशबूदार फूल वाले पौधे जैसे- चंपा, नागचंपा, चमेली, बेला, रात की रानी आदि फूल घर के बाहर ही लगाएं. क्योंकि इससे मानसिक तनाव में कमी आती है.

0325. ज़रूर करें - चुटकी भर हींग अपने ऊपर से वार कर उत्तर दिशा में फेंक दें. प्रात:काल तीन हरी इलायची को दाएँ हाथ में रखकर “श्रीं श्रीं´´ बोलें, उसे खा लें, फिर बाहर जाए.

0326. ज़रूर करें - जब भी घर में पोंछा लगाते है, तब पानी में थोड़ा-सा नमक भी मिला लेना चाहिए.  नमक मिले हुए पानी से पोंछा लगाने पर फर्श के सूक्ष्म कीटाणु नष्ट होंगे.  साथ ही, घर की नकारात्मक ऊर्जा भी खत्म हो जाएगी.  घर का वातावरण पवित्र होगा और जिन घरों में पवित्रता रहती है, वहां लक्ष्मी का आगमन होता है.  

0327. ज़रूर करें - जब भी समय मिले, आप  राम नाम का जप करें.  आपकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी.

0328. ज़रूर करें - जूते चप्पल उल्टा देख कर उसको सीधा कर देना चाहिये.

0329. ज़रूर करें - जो दूसरो का भला करता है, ईश्वर उसका भला करता है.

0330. ज़रूर करें - तुलसी और केल का पौधा घर में रखने से हमेशा बरकत बनी रहेगी.

0331. ज़रूर करें - तुलसी का पौधा बेहद कल्याणकारी, बहुउपयोगी, पवित्र एवं शुभ माना जाता है.  तुलसी में एंटीबायोटिक सहित अनेक औषधीय गुण होते हैं.  इसका स्पर्श व इसकी हवा दोनों लाभकारी है.  इसलिए इसे घर में अवश्य लगाना चाहिए.  तुलसी का पौधा वायु प्रदूषण को भी कम करता है.  तुलसी का पौधा घर के ब्रह्म स्थल यानी बीचोंबीच लगाना चाहिए.  वैसे इसे घर के किसी भी कोने में लगाया जा सकता है.  इसे गंदे स्थान पर न लगाएं.

0332. ज़रूर करें - दक्षिण दिशा मैं लाल रंग की रोशनी  करें या लाल रंग की कोई  भी वस्तु  रखे, लॉटरी के लिए ठीक  होता है,

0333. ज़रूर करें - दीदी  (मंगलमुखी) की दुआएं किसी भी व्यक्ति के बुरे समय को दूर कर सकती हैं.  धन लाभ चाहते है तो एक सिक्का लेकर पर्स में रखे.

0334. ज़रूर करें - ध्यान दें घर में प्रवेश द्वार बिलकुल साफ़ रहे .  यदि आपका प्रवेश द्वार ही गन्दा रहेगा तब घर में लक्ष्मी के आगमन पर रोक जरुर लग सकती है .

0335. ज़रूर करें - नदी, पूल या सड़क पार करते समय भगवान का स्मरण जरूर करें.  एकांत में शयन या यात्रा करते समय पवित्रता का ध्यान रखें.

0336. ज़रूर करें - नियमित रूप से रात्रि के समय किसी भी शिवलिंग के समक्ष दीपक लगाना चाहिए.  दीपक लगाते समय ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जप करना चाहिए.

0337. ज़रूर करें - नौकर न टिके या परेशान करे तो हर मंगलवार को मीठी बूंदी  का प्रशाद लेकर मंदिर में चढा कर लडकियों में बांट दें . ऐसा आप चार मंगलवार करें. लाभ होगा.

0338. ज़रूर करें - पवित्रता के साथ धर्मग्रंथ पढना चाहिये.

0339. ज़रूर करें - पूरव दिशा की  तरफ बेम्बू प्लांट  या अक्वेरियम लगाएँ, धन - संपत्ति के लिए ठीक होता हैं

0340. ज़रूर करें - पौधे व फूलों का उपयोग घर के नुकीले कोणों व उबड़-खाबड़ जमीन को ढकने के लिए किया जा सकता है.

0341. ज़रूर करें - प्रतिदिन गाय, कुत्ते, कौवे, पक्षी व चींटी को रो‍टी खिलाएं, आपके बिगड़े काम बनने लगेंगे.  इससे सभी तरह की समस्याओं का समाधान होगा.

0342. ज़रूर करें - प्रतिदिन थोड़ा-थोड़ा गौमूत्र पीने से भी लाभ प्राप्त होते हैं. (मेडिकेटिड प्रूवड)

0343. ज़रूर करें - प्रतिदिन नहाने से पहले बाल्टी में पानी भरें और इसके बाद अपनी तर्जनी उंगली (इंडेक्स फिंगर) से पानी पर त्रिभुज का चिह्न बनाएं.  त्रिभुज बनाने के बाद एक अक्षर का बीज मंत्र ‘ह्रीं’ उसी चिह्न के बीच वाले स्थान पर लिखें.  साथ ही, अपने इष्ट देवी-देवता से परेशानियों दूर करने की प्रार्थना करें. 

0344. ज़रूर करें - प्रतिदिन नियमपूर्वक 5 माला श्रद्धा से भगवान् श्रीकृष्ण का ध्यान करके, जप करता रहे “ॐ ॐ क्लीं नन्दादि गोकुलत्राता दाता दारिद्र्यभंजन.  सर्वमंगलदाता च सर्वकाम प्रदायक:.  श्रीकृष्णाय नम:. . ´´

0345. ज़रूर करें - प्रतिदिन सूर्य को अध्र्य दें और पूजन करें.  आपको शत्रुओं का भय नहीं सताएगा.

0346. ज़रूर करें - प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ें.  मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमानजी को चोला चढ़ाएं और उनको बनारसी पान का बीड़ा भी अर्पित करें.  आपके बिगड़े काम फिर से बनने लगेंगे.  हनुमान चालीसा पढ़ने से जहां पितृदोष, राहुदोष, मंगलदोष आदि दूर होते हैं वहीं भूत-प्रेतादि का बुरा साया भी हट जाता है. 

0347. ज़रूर करें - प्रत्येक पक्ष (शुक्ल और कृष्ण पक्ष) के ग्यारस और त्रयोदशी को विधिपूर्वक व्रत रखेंगे तो निश्‍चित ही आपके जीवन से निर्धनता और सभी तरह के संकट दूर हो जाएंगे.

0348. ज़रूर करें - प्रत्येक प्रकार के संकट निवारण के लिये भगवान गणेश की मूर्ति पर कम से कम 21 दिन तक थोड़ी-थोड़ी जावित्री चढ़ावे और रात को सोते समय थोड़ी जावित्री खाकर सोवे.  यह प्रयोग 21, 42, 64 या 84 दिनों तक करें.

0349. ज़रूर करें - प्रत्येक मंगलवार को 11 पीपल के पत्ते लें. उनको गंगाजल से अच्छी तरह धोकर लाल चन्दन से हर पत्ते पर 7 बार राम लिखें. इसके बाद हनुमान जी के मन्दिर में चढ़ा आएं तथा वहां प्रसाद बाटें और इस मंत्र का जाप जितना कर सकते हो करें. "जय जय जय हनुमान गोसाईं, कृपा करो गुरू देव की नांई" 7 मंगलवार लगातार जप करें. प्रयोग गोपनीय रखें. अवश्य लाभ होगा.

0350. ज़रूर करें - प्रत्येक मंगलवार को बच्चे के सिर पर से कच्चा दूध 11 बार वार कर किसी जंगली कुत्ते को शाम के समय पिला दें . बच्चा दीर्घायु होगा .

0351. ज़रूर करें - बंद या खराब घडी नेगेटिव एनर्जी को बढ़ाती है.  उन्नति और धन संबंधी परेशानियों से बचाव के लिए इस बात का ध्यान रखना चाहिए की बंद घडी को ठीक करवा लें या घर में न रखें.

0352. ज़रूर करें - बच्चे के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु के लिए एक काला रेशमी डोरा लें. “ऊं ऊं नमोः भगवते वासुदेवाय नमः” का जाप करते हुए उस डोरे में थोडी थोडी दूरी पर सात गांठें लगायें . उस डोरे को बच्चे के गले या कमर में बांध दें.

0353. ज़रूर करें - बच्चों का पढ़ाई में मन न लगता हो, तो शुक्ल पक्ष के पहले बृहस्पतिवार को सूर्यास्त से ठीक आधा घंटा पहले बड़ के पत्ते पर पांच अलग-अलग प्रकार की मिठाईयां तथा दो छोटी इलायची पीपल के वृक्ष के नीचे श्रद्धा भाव से रखें और अपनी शिक्षा के प्रति कामना करें.  पीछे मुड़कर न देखें, सीधे अपने घर आ जाएं. 

0354. ज़रूर करें - बनता काम बिगडता हो, लाभ न हो रहा हो या कोई भी परेशानी हो तो हर मंगलवार को हनुमान जी के चरणों में मीठी बूंदी  चढा कर उसी प्रशाद को मंदिर के बाहर गरीबों में बांट दें .

0355. ज़रूर करें - बाहर से जब भी आप घर में प्रवेश करें तो कभी खाली हाथ ना जाएं.  घर में हमेशा कुछ ना कुछ लेकर प्रवेश करें.  चाहे वह पेड़ का पत्ता ही क्यों न हो.

0356. ज़रूर करें - बैठक रूम, बेडरूम, किचन, स्टडी रूम, बरामदे आदि जगहों पर  कोई चित्र या पेंटिंग लगाएं.  एक चित्र आपका जीवन बदल सकता है.  घर में ढेर सारे देवी और देवताओं के चित्र या मूर्तियां न रखें.

0357. ज़रूर करें - भगवान की आरती करते समय ध्यान रखें ये बातें- भगवान के चरणों की चार बार आरती करें, नाभि की दो बार और मुख की एक या तीन बार आरती करें.  इस प्रकार भगवान के समस्त अंगों की कम से कम सात बार आरती करनी चाहिए.

0358. ज़रूर करें - भगवान शिव को चावल चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है.

0359. ज़रूर करें - भोजन के लिए बनाई जा रही रोटी में से पहली रोटी गाय को दें.  अगर प्रतिदिन गाय को रोटी दी जाए तो सभी देवता प्रसन्न होते हैं और आपकी हर मनोकामना पूरी कर सकते हैं.

0360. ज़रूर करें - भोजन सदैव पूर्व या उत्तर की ओर मुख कर के करना चाहिए.  संभव हो तो रसोईघर में ही बैठकर भोजन करें इससे राहु शांत होता है. 

0361. ज़रूर करें - मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा पढ़े और एक बार उनको चौला अवश्य चढ़ा दें.  यह डर और भय को भगाने का सबसे अच्छा उपाय है.  भाग्य चमकाने लगेगा

0362. ज़रूर करें - मंगलवार को सूर्योदय के समय किसी चौराहे पर जाएं और एक टुकड़ा गुड़ को दांत से दो भागों में बांट कर दो अलग-अलग दिशाओं में फेंक दें.  5 सप्‍ताह लगातार यह क्रिया करें.

0363. ज़रूर करें - मानसिक परेशानी दूर करने के लिए रोज़ हनुमान जी का पूजन करें व हनुमान चालीसा का पाठ करें . प्रत्येक शनिवार को शनि को तेल चढायें . अपनी पहनी हुई एक जोडी चप्पल किसी गरीब को एक बार दान करें .

0364. ज़रूर करें - यदि  घर में क्लेश रहता है तो रोज भगवान की पूजा करें तथा माता-पिता की सेवा करें.  आपको शांति का अनुभव होगा.

0365. ज़रूर करें - यदि कुंडली में बुध गृह कमजोर हो तो दीदी को  (मंगलमुखी) को हरे रंग की चूड़ियां व साडी दान करनी चाहिए.   इससे लाभ होता है.

0366. ज़रूर करें - यदि घर की किसी दीवार पर पीपल उग आए तो उसे पूजा करके हटाते हुए गमले में लगा देना चाहिए.  पीपल को बृहस्पति ग्रह का कारक माना जाता है.

0367. ज़रूर करें - रविवार को छोड़कर हर दिन तुलसी के पौधे में जल चढ़ाएं और सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर ही काम के लिए बाहर निकलें, सारे काम बनेंगे.

0368. ज़रूर करें - रात्रि में सोने से पहले घी में तर किया हुआ कपूर जला दें.  इसे तनावमुक्ति होगी और गहरी नींद आएगी.  शरीर को हमेशा सुगंधित और साफ-सुथरा बनाए रखें.

0369. ज़रूर करें - रुका हुआ कार्य पूरा करने के लिए श्रीकृष्ण को माखन-मिश्री का भोग लगाएं.

0370. ज़रूर करें - रोज शाम को धुप-बत्ती एवं शंख बजाने की परंपरा रखें .  शंख की ध्वनि से पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है साथ ही कपूर अथवा धुप से संध्या बत्ती देने पर हानिकारक विषाणुओं का नाश होता है .

0371. ज़रूर करें - रोज सुबह जब आप उठें तो सबसे पहले दोनों हाथों की हथेलियों को कुछ क्षण देखकर चेहरे पर तीन चार बार फेरे.  धर्म ग्रंथों के अनुसार, हथेली के ऊपरी भाग में मां लक्ष्मी, बीच में मां सरस्वती व नीचे के भाग (मणि बंध) में भगवान विष्णु का स्थान होता है.  इसलिए रोज सुबह उठते ही अपनी हथेली देखने से भाग्य चमक उठता है.

0372. ज़रूर करें - रोज सुबह जल्दी उठें और स्नान के बाद तांबे के लोटे से सूर्य को जल अर्पित करें.  जल चढ़ाने के साथ ही लाल फूल भी सूर्य को चढ़ाएं. लाभ  होता है.

0373. ज़रूर करें - रोज सुबह तुलसी को जल चढ़ाएं और शाम को तुलसी के पास दीपक जलाने का उपाय शुरू करें.  सुबह तुलसी के एक पत्ते का सेवन करें. लाभ  होता है.

0374. ज़रूर करें - रोज सुबह भगवान श्रीगणेश की पूजा करें.  महीने के अंत तक आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी.

0375. ज़रूर करें - रोज सुबह स्नान आदि करने के बाद पीपल के पेड़ पर एक लोटा जल चढ़ाएं.  मान्यता है कि पीपल में भगवान विष्णु का वास होता है.  रोज ये उपाय करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और शुभ फल प्रदान करते हैं.  इस पेड़ का महत्व इसी बात से जाना जा सकता है कि अर्जुन को गीता को उपदेश देते हुए भगवान श्रीकृष्ण ने स्वयं को पेड़ों में पीपल बताया था.

0376. ज़रूर करें - रोटी  खिलाने पर पुण्य बढ़ता है और पुराने समय में किए गए पाप खत्म होते हैं.  इसी वजह से कई लोग समय-समय पर खाना और अनाज दान करते रहते हैं. 

0377. ज़रूर करें - रोटी (जो बनती है रसोई मे सबसे अंत में), उस पर तेल लगाएं और ये रोटी काले कुत्ते को खाने के लिए दें.  यदि काला कुत्ता नहीं हो तो किसी अन्य कुत्ते को भी ये रोटी दी जा सकती है.

0378. ज़रूर करें - रोटी (सुबह की पहली जो बनती है रसोई मे) के चार बराबर टुकड़े करें , उस समय पहली रोटी अलग निकाल लें.   इनमें से एक टुकड़ा गाय को और दूसरा टुकड़ा काले कुत्ते को देना है.  तीसरा कौओं के लिए घर की छत पर डालना है.  अंतिम टुकड़ा घर के पास किसी चौराहे पर रखकर आना है.  ऐसा हर रोज करना चाहिए.  इस उपाय से घर की गरीबी दूर हो सकती है.

0379. ज़रूर करें - रोटी के छोटे-छोटे टुकड़े उस खीर में डाल दें (हर अमावस्या पर चावल की खीर बनाएं).  इसके बाद रोटी और खीर को कौओं के लिए घर की छत पर रख दें.  इस उपाय से घर पर पितर देवताओं की विशेष कृपा बनी रहती है.  पितर देवता की कृपा से ही सुख-समृद्धि मिलती है.

0380. ज़रूर करें - व्यर्थ की चिंता से बचने के लिए गाय को चारा खिलाएं. धीरे धीरे  सब कुछ ठीक हो जायेगा

0381. ज़रूर करें - शारीरिक दोष, वास्तु दोष और कर्म दोष से दुर्भाग्य निर्मित होता है.  शरीर के सभी छिद्रों को अच्छे से जल से धोएं. 

0382. ज़रूर करें - सभी को व्यावहारिक रूप से धर्म, कर्म, धर्म ग्रंथों में छुपे ज्ञान और विद्या से प्रकृति और इंसान के रिश्तों को समझना चाहिए. 

0383. ज़रूर करें - सुगंध हमारी भावनाओं से जुड़ा हुआ और बहुत हद तक यह हमारे मस्तिष्क को प्रभावित करता है.  सुगंधित वातावरण बना रहने से मस्तिष्क प्रसन्नचित्त और शांत रहता है जिसके चलते घर में गृहकलह नहीं होती है. 

0384. ज़रूर करें - सोते समय अपना सिरहाना पूर्व की ओर रखें . अपने सोने के कमरे में एक कटोरी में सेंधा नमक के कुछ टुकडे रखें . सेहत ठीक रहेगी .

0385. ज़रूर करें - सोते समय नारियल पानी पीने से नाड़ी संस्थान को बल मिलता है तथा नींद अच्छी आती है।

0386. ज़रूर करें - सोने से पूर्व पैरों को ठंडे पानी से धोना चाहिए, किन्तु गीले पैर नहीं सोना चाहिए. 

0387. ज़रूर करें - स्त्रियों का सम्मान करें और परस्त्री पर बुरी निगाह न रखें.  ऐसा करने से घर में हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

0388. ज़रूर करें - स्नानादि से निवृत्त होने के बाद हनुमानजी के मंदिर जाकर उनसे जाने-अनजाने किए गए पापों की क्षमा मांग लें, तुरंत ही संकटों से मुक्ति मिलना शुरू हो जाएगी.

0389. ज़रूर करें - हनुमानजी का स्मरण करें.  चतुर्थी, तेरस, चौदस और अमावस्या को पवि‍त्रता का पालन करें.  शराब न पीएं और न ही मांस का सेवन करें.  लाभ होता है

0390. ज़रूर करें - हिन्दू धर्म में नारियल के बगैर कोई मंगल कार्य संपन्न होता ही नहीं.  पूजा के दौरान कलश में पानी भरकर उसके ऊपर नारियल रखा जाता है.  यह मंगल प्रतीक है.  नारियल का प्रसाद भगवान को चढ़ाया जाता है. 

0391. जल्द विवाह की सम्भावना के लिए -  “क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा” मन्त्र का हर दिन 108 बार जाप करें. और साथ हीं “पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्.  तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम. .  इस मन्त्र का भी 108 बार हर दिन जाप करें.

0392. जल्द विवाह की सम्भावना के लिए -  जिस लड़के या लड़की की शादी न हो रही हो, उसके पलंग के नीचे कोई भी सामान या कबाड़ नहीं रखना चाहिए.

0393. जल्द विवाह की सम्भावना के लिए - 5 नारियल लीजिये.. भगवान शिव के फोटो के आगे रखकर “ऊँ ऊँ  श्रीं वर प्रदाय श्री नामः” मंत्र का पांच माला जाप करें. फिर वो सारे नारियल शिवजी के मंदिर में चढ़ा दें. (यदि लड़की की शादी में रूकावट आ रही हो तो)

0394. जल्द विवाह की सम्भावना के लिए - अपने शरीर में हमेशा कोई-न-कोई पीला कपड़ा पहनें या रखें. आप अपने पास पीला रंग का रुमाल भी रख सकते हैं.

0395. जल्द विवाह की सम्भावना के लिए - आपको हर मंगलवार को चण्डिका स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. और शनिवार के दिन सुन्दर काण्ड का पाठ करना चाहिए.(अगर आप मांगलिक हैं)

0396. जल्द विवाह की सम्भावना के लिए - एक गमले में पीपल का छोटा सा पौधा लगाएँ. पीपल के पौधे को हर दिन पानी दें और अगरबत्ती दिखाएँ. यह काम भी शुक्ल पक्ष में शुरू करें

0397. जल्द विवाह की सम्भावना के लिए - ऐसे कमरे में रहें, जिसमें दिन भर प्राकृतिक रौशनी आती हो. कमरे का रंग उदास न हो.

0398. जल्द विवाह की सम्भावना के लिए - केले के पौधे में हर दिन पानी दें, गुरुवार को केले के पौधे के पास दीपक भी जलाएँ.

0399. जल्द विवाह की सम्भावना के लिए - चांदी का एक चौकोर टुकड़ा अपने पॉकेट में रखें.

0400. जल्द विवाह की सम्भावना के लिए - जब कन्या किसी दूसरे लड़की की शादी में जाए, तो कन्या के हाथ में दुल्हन के हाथों से थोड़ी सी मेहँदी लगवा ले.
Pain in the ankle means that you need more pleasure in your life. Try to enjoy the little things and every moment in your life. Pain in the hands may be caused by a lack of friends. Try to meet new people. Pain in the knee is a sign of high self-esteem. Maybe you should try to do some volunteering work and remember no one is perfect. Pain in the lower back shows that person has financial worries. Sit down and focus on managing money. Pain in the shoulders is sign that person carries a heavy emotional burden. Shoulders carry everything. To solve this problem share the load with friends or family. Palm Reading Services Palmistry Fate line in Hindi Palmistry Fate line in Hindi : भाग्य रेखा बताती है आपके भाग्य के बारे में ये 10 महत्तवपूर्ण बातें Palmistry Fate line in Hindi : हमारी हथेली में कई प्रकार की रेखाएं होती हैं, जैसे- जीवन रेखा, हृदय रेखा, मस्तिष्क रेखा, विवाह रेखा, सूर्य रेखा, बुध रेखा, भाग्य रेखा आदि. हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार भाग्य रेखा बताती है कि व्यक्ति भाग्यशाली है या नहीं. Panchastavi Third Edition - Shri Ram Shaiva Trika Ashram Pitra Dosh Nivaran Ke Upay : पितृ दोष निवारण के उपाय Pitra dosh nivaran ke upay in Hindi: हिंदू धर्म में श्राद्ध की व्यवस्था इसलिए की गई है कि मनुष्य साल में एक बार अपने पितरों को याद कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त कर सके. श्राद्ध का अर्थ अपने पितरों से प्रति व्यक्त की गई श्रद्धा से है. जिस व्यक्ति की कुंडली में पितृ दोष होता है, उसके लिए भी श्राद्ध पक्ष का समय विशेष होता है क्योंकि इन 16 दिनों में किए गए कर्मों के आधार पर ही पितृ दोष से मुक्ति मिलना संभव है. धर्म ग्रंथों के अनुसार, जो लोग श्राद्ध पक्ष के दौरान अपने पितरों का तर्पण, पिण्डदान व श्राद्ध नहीं करते, उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. Planets and Gem Stones : जानिए किस ग्रह के लिए कब, कैसे और कौनसा पहनना चाहिए रत्न Planets and Gemstones in Hindi Planets and Gemstones in Hindi : जानिए किस ग्रह के लिए कब, कैसे और कौनसा पहनना चाहिए रत्न – रत्न यानी जेम्स स्टोन्स का ज्योतिष में काफी अधिक महत्व बताया गया है. ऐसा माना जाता है कि रत्न पहनने से संबंधित ग्रह के दोषों का निवारण हो जाता है और जीवन में चल रही परेशानियां खत्म हो सकती हैं. जानिए कौन सा रत्न किस ग्रह के लिए धारण किया जाता है और कौन से वार को कैसे धारण करना चाहिए… Post a Reply Posted by admin on Apr 12, 2016 in Astrology indian astrology | 0 comments Posted by admin on Apr 4, 2016 in Astrology indian astrology | 0 comments Posted by admin on Apr 8, 2016 in Get Love Back, vashikaran, Vashikaran Mantra | 0 comments Powered by Press PreviousNext Privacy Publishers Puja Rules at Home : घर में पूजन सम्बन्धी नियम कायदे Puja rules at home in Hindi , Niyam, Vidhi, Puja rules at home in Hindi : अधिकांश हिन्दुओं के घर में पूजन के लिए छोटे छोटे मंदिर बने होते है जहां की वो भगवान की नियमित पूजा करते है. लेकिन हममे में से अधिकांश लोग अज्ञानतावश पूजन सम्बन्धी छोटे छोटे नियमों का पालन नहीं करते है. जिससे की हमे पूजन का सम्पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता है. आज हम आपको घर में पूजन सम्बन्धी कुछ ऐसे ही नियम बताएँगे जिनका पालन करने से हमे पूजन का श्रेष्ठ फल शीघ्र प्राप्त होगा. Purchase help Purnahanta VImarsha - Janaki Nath Kaul Putra Prapti Ke Saral Upay RELATED Ravan-Angad Samwad in Hindi : अच्छे और सुखी जीवन के लिए जरूरी है कि कुछ नियमों का पालन किया जाए. शास्त्रों के अनुसार बताए गए नियमों का पालन करने वाले व्यक्ति को जीवन में कभी भी किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है. स्त्री हो या पुरुष, कुछ बातों का ध्यान दोनों को ही समान रूप से रखना चाहिए. अन्यथा भविष्य में भयंकर परिणामों का सामना करना पड़ता है. मृत्यु एक अटल सत्य है. देह एक दिन खत्म हो जानी है, यह पूर्व निश्चित है. आमतौर पर यही माना जाता है कि जब देह निष्क्रिय होती है, तब ही इंसान की मृत्यु होती है, लेकिन कोई भी इंसान देह के निष्क्रिय हो जाने मात्र से नहीं मरता. कई बार जीवित रहते हुए भी व्यक्ति मृतक हो जाता है. Ravan-Angad Samwad in Hindi, Kahani, Katha Read Free For One Month Read More Read more: गणेश चतुर्थी स्पेशल : अगर होना चाहते हैं धनी तो करें ये उपाय - News . wonders . temples . oshovani . do line shayari http://www.acitylive.com/2016/09/blog-post_71.html#ixzz4JMKvyN45 Read more: गणेश चतुर्थी स्पेशल : अगर होना चाहते हैं धनी तो करें ये उपाय - News . wonders . temples . oshovani . do line shayari http://www.acitylive.com/2016/09/blog-post_71.html#ixzz4JMKy7sAQ Read more: नहीं रुकता अगर धन और आ रही परेशानी तो करें ये उपाय - News . wonders . temples . oshovani . do line shayari http://www.acitylive.com/2016/09/blog-post_4.html#ixzz4JML4jfCo Read more: नहीं रुकता अगर धन और आ रही परेशानी तो करें ये उपाय - News . wonders . temples . oshovani . do line shayari http://www.acitylive.com/2016/09/blog-post_4.html#ixzz4JML6c8Hb Recent Posts Rules For Puja : पूजा से सम्बंधित 30 जरूरी नियम Rules for God pooja in Hindi Rules for God pooja in Hindi : पूजा से सम्बंधित 30 जरूरी नियम – सुखी और समृद्धिशाली जीवन के लिए देवी-देवताओं के पूजन की परंपरा काफी पुराने समय से चली आ रही है. आज भी बड़ी संख्या में लोग इस परंपरा को निभाते हैं. पूजन से हमारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, लेकिन पूजा करते समय कुछ खास नियमों का पालन भी किया जाना चाहिए. अन्यथा पूजन का शुभ फल पूर्ण रूप से प्राप्त नहीं हो पाता है. यहां 30 ऐसे नियम बताए जा रहे हैं जो सामान्य पूजन में भी ध्यान रखना चाहिए. इन बातों का ध्यान रखने पर बहुत ही जल्द शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं. SEPTEMBER 10, 2014 BY AG 1 COMMENT SEPTEMBER 13, 2016 BY AG LEAVE A COMMENT SEPTEMBER 15, 2014 BY AG LEAVE A COMMENT SEPTEMBER 3, 2016 BY AG LEAVE A COMMENT SEPTEMBER 4, 2016 BY AG LEAVE A COMMENT SUPPORT Saas Bahu Ke Rishte Ko Kaise Sambhale – Bahu ke mayake vallon ka purn samman kare, pyar de, samay de, samay samay par bahu ke mayake vaalon se ke avasar pradan kare. Uske mayake valoon ka apmaan kabhi na kare. Unke apman ka arth hai bahu ke man me apne prati kadhvahat paida karna. Apne prati samman ko kam na kare. Saas Bahu Ke Rishte Ko Kaise Sambhale – Bahu ke mayake vallon ka purn samman kare, pyar de,  samay de,  samay samay par bahu ke mayake vaalon se ke avasar pradan kare.  Uske mayake valoon ka apmaan kabhi na kare. Unke apman ka arth hai bahu ke man me apne prati kadhvahat paida karna.  Apne prati samman ko kam na kare. Santan Sukh Ki Prapti Ke Upay Scribd on AppstoreScribd on Google Play Searches related to totke hindi Shabar Mantra Shabar Mantra Books Shakun Apshakun of Sneeze in Hindi : हमारे समाज में कई मान्यताएं प्राचीन समय में चली आ रही हैं. इन्हें शकुन व अपशकुन से जोड़कर देखा जाता है. घर से निकलते समय छींक आना अपशकुन माना जाता है. छींक से जुड़ी ऐसी अनेक मान्यताएं हमारे समाज में प्रचलित हैं. चिकित्सा विज्ञान के नजरिए से छींक आना एक सामान्य मानवीय प्रक्रिया है Shakun Shastra - Shakun Apshakun for (Naga) in Hindi Shakun Shastra - Shakun Apshakun for Lizard in Hindi Shakun Shastra - Shakun Apshakun for Snake (Naga) in Hindi Shakun Shastra - Shakun Apshakun for dog in Hindi Shakun Shastra – Shakun Apshakun for Lizard in Hindi : आने वाले समय में क्या होगा ये तो किसी को पता नहीं होता. लेकिन पशु-पक्षी और जीव-जंतु भी विभिन्न तरह से हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं से अवगत कराते हैं. घरों में आमतौर पर पाई जाने वाली छिपकली भी भविष्य में होने वाली कई घटनाओं के बारे में संकेत करती है. इसका वर्णन शकुन शास्त्र में मिलता है. तो जानिए छिपकली से जुड़े शकुन और अपशकुनों के बारे में. Shakun Shastra – Shakun Apshakun for Snake (Naga) in Hindi : सांप एक ऐसा जीव है जिसे अपने सामने देखते ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं. सांप का भय इतना अधिक रहता है कि काफी लोग सांप के नाम से ही घबराते हैं. शास्त्रों के अनुसार सांप को पूजनीय भी बताया गया है. महादेव नाग को आभूषण की तरह अपने गले में धारण करते हैं. सांपों से जुड़े कई शकुन और अपशकुन हमारे समाज में प्रचलित हैं. Shakun Shastra – Shakun Apshakun for dog in Hindi : पशु-पक्षी सदैव ही मनुष्यों के मित्र रहे हैं. इनमें से कुछ पशु-पक्षी तो मनुष्यों के काफी करीब हैं और इन्हें पाला भी जाता है. कुछ पशु आर्थिक लाभ के लिए पाले जाते हैं तो कुछ शौकिया तौर पर. कुत्ता भी एक ऐसा ही प्राणी है जिसे शौकिया तौर पर पाला जाता है. कुत्ते बहुत वफादार होते हैं और ये घरों की रखवाली भी बखूबी करते हैं. हिंदू धर्म में पशु-पक्षियों को लेकर शकुन-अपशकुन की कईं मान्यताएं प्राचीन समय से चली आ रही है. इनमें से कुछ मान्यताएं कुत्तों से भी जुड़ी हैं. Shakun Shastra – Shakun Apshakun for owl and crow in Hindi : हिंदू धर्म में शकुन-अपशुकन की मान्यता सदियों से चली आ रही है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये मान्यता हमारे आस-पास रहने वाले हर पशु-पक्षी से भी जुड़ी हुई हैं. उल्लू और कौओं से जुड़ी भी शकुन-अपशकुन की अनेक मान्यताएं हमारे समाज में व्याप्त हैं. कौए तो आबादी में आसानी से देखे जा सकते हैं, लेकिन उल्लू कम ही दिखाई देते हैं. ये आबादी से दूर रहना पसंद करते हैं, लेकिन फिर भी यदि ये दिख जाएं या इनका स्वर सुनाई दे तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये हमारे लिए अच्छा शकुन या अपशकुन हो सकता है. Shakun shastra – Shakun apshakun about cow in Hindi : भविष्य में होने वाली घटनाओं को कई माध्यमों से जाना जा सकता है. जिसमें से एक महत्वपूर्ण और सरल माध्यम होता है पशु-पक्षी. गाय भी उनमें से एक है. गाय हिंदू धर्म में पूजनीय हैं. शकुन शास्त्र के अनुसार, सफर पर जाते समय गाय अपनी हरकतों से हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं के संकेत देती हैं. हालांकि अब शहरों में गाय पालने जैसे काम हो नहीं पाते हैं या गाय का दिखना भी मुश्किल होता है, ऐसे में ये संकेत कारगर नहीं लगते, ऋषियों द्वारा ये संकेत तब बताए गए थे जब परिस्थितियां बहुत अलग थीं. फिर भी अगर हमें सफर पर निकलते समय गाय दिखती है, तो उससे हम कुछ बातों का अंदाजा लगा सकते हैं. Shambhavi Tantra - Dr. Gopinath Kaviraj Shani Dosh Nivaran Upay in Hindi Shani dev ko prasan karne ke upay Shani dev ko prasan karne ke upay Shani dev ko prasan karne ke upay : धार्मिक मान्यता के अनुसार शनिवार को कुछ विशेष उपाय करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों का कल्याण करते हैं. मान्यता के अनुसार, मनुष्य को उसके अच्छे-बुरे कामों का फल शनिदेव ही देते हैं, इसलिए अच्छे काम करने के साथ ही शनिदेव को प्रसन्न रखना भी आवश्यक है. जिस पर शनिदेव प्रसन्न हो जाएं, उसके सब कष्ट दूर हो जाते हैं. शनिदेव को प्रसन्न करने के उपाय इस प्रकार हैं, ये उपाय किसी भी शनिवार को कर सकते हैं- Shani dev ko prasan karne ke upay : शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए 10 ज्योतिष उपाय Shani dosh nivaran upay :शनि दोष निवारण के उपाय /टोटके (भाव/लग्न अनुसार) Shani dosh nivaran upay in Hindi :शनि दोष निवारण के उपाय /टोटके (भाव/लग्न अनुसार) Shares Sharir ke ang ke fadakne ka arth in Hindi :ज्योतिष के एक ग्रन्थ समुद्र शास्त्र में शरीर के अंगों के फड़कने के अर्थों का विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया है. समुद्र शास्त्र के अनुसार इंसान का शरीर बेहद संवेदनशील होता है और उसके पास ऐसी ताकत है जो होने वाली घटना को पहले ही भांप ले. हो सकता है आपको यकीन ना हो लेकिन समुद्र शास्त्र की सहायता से आप इंसान के फड़कते हुए अंगों को जानकर उसके साथ भविष्य में होने वाली घटना को जान सकते हैं. Shastra Gyan in Hindi Shastra gyan in Hindi Shastra gyan in Hindi : सुखी और श्रेष्ठ जीवन के लिए शास्त्रों में कई नियम और परंपराएं बताई गई हैं. इन नियमों और परंपराओं का पालन करने पर अक्षय पुण्य के साथ ही धन-संपत्ति की प्राप्त होती है, भाग्य से संबंधित बाधाएं दूर हो सकती हैं. Shastra gyan in Hindi : हमारे शास्त्रों में कई ऐसे काम बताएं गए है जिनका पालन यदि किसी परिवार में किया जाए तो वो परिवार पीढ़ियों तक खुशहाल बना रहता है. आइए जानते है शास्त्रों में बताएं गए 9 ऐसे ही काम. Shastra gyan- How To Get Blessings Of God She says that chronic pain, beside physical injury, may be caused by stress and emotional issues. Shiv Puran ke Jyotish Upay : भगवान शिव बहुत भोले हैं, यदि कोई भक्त सच्ची श्रद्धा से उन्हें सिर्फ एक लोटा पानी भी अर्पित करे तो भी वे प्रसन्न हो जाते हैं. इसीलिए उन्हें भोलेनाथ भी कहा जाता है. भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कुछ छोटे और अचूक उपायों के बारे शिवपुराण में भी लिखा है. ये उपाय इतने सरल हैं कि इन्हें बड़ी ही आसानी से किया जा सकता है. हर समस्या के समाधान के लिए शिवपुराण में एक अलग उपाय बताया गया है. ये उपाय इस प्रकार हैं- Shiv Purana Tips for Money Gain : नियमित रूप से किए गए पूजन कर्म से भगवान बहुत ही जल्द प्रसन्न होते हैं. भगवान की प्रसन्नता से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं, दरिद्रता से मुक्ति मिल सकती है. सभी देवी-देवताओं में शिवजी का विशेष स्थान है. शिवपुराण के अनुसार इस संपूर्ण सृष्टि की रचना शिवजी की इच्छा से ही ब्रह्माजी ने की है. Shiva Mahimna Stotra - Acharya Rajesh Dikshit Shiva Purana- How To Pray To Lord Shiv In Hindi Silver: 62 Similar to Hypnotism) Ke Totke Site Language: Site directory Spambot blocker question Tantra Sangraha II - Gopinath Kaviraj_Part1 Tantrik Siddhiyan

No comments:

Post a Comment

free dogecoin mining