Showing posts with label smog in delhi smog pollution प्रदूषण से पाना है छुटकारा. Show all posts
Showing posts with label smog in delhi smog pollution प्रदूषण से पाना है छुटकारा. Show all posts

Sunday, November 6, 2016

Pollution खत्‍म करना है तो चलो नीम, पीपल, बरगद, जामुन और गूलर की ओर

Eliminating pollution then return Neem, Peepal, banyan, jamun and Broadleaf plants

प्रदूषण खत्‍म करना है तो  चलो नीम, पीपल, बरगद, जामुन और गूलर की ओर

1.
प्रदूषण  खत्‍म करना है तो चलो  नीम, पीपल, बरगद, जामुन और गूलर की ओर   :-  प्रकृति से दूरी और अपने देशी पेड़ पौधों के प्रति बेरुखी ने दिल्‍ली सहित पूरे देश में प्रदूषण के स्‍तर को इस खतरनाक हद तक पहुंचा दिया है कि अब सरकारों को सोचना पड़ गया है इसके लिए जबकि यह तो मात्र कुछ जानकारी से ही दूर किया जा सकता है। प्रदूषण खत्‍म करना है तो फिर लौटना होगा नीम, पीपल, बरगद, जामुन और गूलर की ओर ताकि हम अपनी संततियों को घिसटते हुए मरने के लिए छोड़ने के दोषी ठहराए जायें।

2.
इन पेड़ों के वजह से सुरक्षित रहेंगे हम  :- पेड़-पौधों के सहारे हम भी प्रदूषण से जंग लड़ सकते हैं। नीम, पीपल, बरगद, जामुन और गूलर जैसे पौधे हमारे आसपास जितनी ज्यादा संख्या में होंगे, हम जहरीली हवा के प्रकोप से उतने ही सुरक्षित रहेंगे। ये ऐसे पौधे हैं, जो कहीं भी आसानी से मिल जाते हैं और इनका रख-रखाव भी मुश्किल नहीं है। ये न केवल पर्याप्त मात्र में ऑक्सीजन देते हैं बल्कि पीएम2.5 और पीएम10 को पत्तियों के जरिये सोख लेते हैं और हवा में बहने से रोकते हैं। वैज्ञानिकों के अध्ययन में ये सारे तथ्य सामने आए हैं।

3.
चौड़ी पत्तियों वाले पेड़ सर्वाधिक मात्रा में धूलकणों का रोकते हैं  :- वैज्ञानिकों के अध्ययनों में सामने आया है कि चौड़ी पत्तियों वाले पेड़ सर्वाधिक मात्रा में धूलकणों का रोकते हैं, जिससे प्रदूषण रोकने में सहायता मिलती है। विभिन्न राज्यों में लगे पतली पत्तियों वाले पेड़ न केवल पार्टिकुलेट मैटर बल्कि गैसों के अवशोषण में भी कम उपयोगी हैं। पार्टिकुलेट मैटर 2.5, पार्टिकुलेट मैटर 10, धूलकणों और जहरीली गैसों से निजात दिलाने में चौड़ी पत्तियों वाले पेड़ उपयोगी हैं।

4.
चौड़ी पत्ती पर अध्ययन  :- डीयू के शिवाजी कॉलेज के छात्र डा. विजय कुमार के साल 2016 में किए गए अध्ययन में पीपल को बेहतर पेड़ पाया गया है। जो धूल सहित विभिन्न प्रदूषक तत्वों के अवशोषण में मददगार है। एक दशक पहले नेशनल इन्वायरनमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीटय़ूट नागपुर के अध्ययन में जामुन को पार्टिकुलेट मैटर को सोखने वाला पेड़ पाया गया।

5.
चौड़ी पत्ती वाले पेड़  :- यदि आप अपने आस-पास के क्षेत्रों में प्रदूषण को कम करना चाहते हैं, तो इसके लिए पौधे और वृक्ष ही आपके संरक्षक बन सकते हैं। यदि आपके इलाके में ऐसे पेड़ नहीं है तो इन्हें जरू अपने इलाके में पौधारोपण करें। जामुन, अमलतास, ढाक, सैंबल, पिलखन, कुलू, दूधी, बेल, साजा, लिसोढ़ा, पीपल, बरगद, विश्तेंदु, खिरनी, कदंब, चिलबिल, भिलमा, टीक, साल, हरड़-बहेड़ा, रीठा, केम (जंगली कदंब) जैसे पेड़ प्रदूषण को रोकने बेहद ही सहायक है।

6.
पार्क में जलस्तर बढ़ा  :- यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क में बहुतायत में चौड़ी पत्तियों वाले पेड़ लगाने से आसपास के इलाकों का जलस्तर काफी बढ़ा है। डीयू के प्रो. डा. फैयाज खुद्सर ने बताया कि बाबा कॉलोनी, जगतपुर, संगम विहार, वजीराबाद में जलस्तर में बढ़ोत्तरी हुई है। इसके साथ ही जेएनयू के छात्र के अध्ययन में पार्कके आसपास पार्टिकुलेट मेटर 2.5 की मात्र भी काफी कम पाई गई है।

7.
पौधों का कैनोपी आर्किटैक्चर सड़कों के किनारे विकसित किया जाए :- डीयू के पूर्व प्रो. और वैज्ञानिक सीआर बाबू का कहना है कि चौड़ी पत्तियों वाले आमतौर पर भारत में पाए जाने वाले पौधों का कैनोपी आर्किटैक्चर सड़कों के किनारे विकसित किया जाए तो प्रदूषण का स्तर काफी कम किया जा सकता है। वहीं यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क, अरावली पर्वत श्रंखला और हाल ही में तुगलकाबाद में चिह्न्ति बायोडायवर्सिटी पार्क में 30 हजार चौड़ी पत्तियों वाले पौधे लगाने वाले वैज्ञानिक डॉ. फैयाज खुद्सर का कहना है कि प्रदूषक तत्वों के अवशोषण और पारिस्थितिकीय तंत्र के लिए चौड़ी पत्तियों वाले पेड़ कामयाब साबित हो रहे हैं।

प्रदूषण रोकने के उपाय
प्रदूषण के कारण
वायु प्रदूषण
Air Pollution Air Quality in Delhi - Wikipedia Delhi Air So Dirty You Can Taste And Smell It Delhi Pollution Control Delhi Pollution Control Committee Delhi Pollution index Delhi pollution: How to track air quality, all you need to know Environment air Pollution causes air Pollution in delhi air Pollution level in delhi air Pollution today in delhi air pollution in delhi causes of air pollution causes of smog in delhi how to prevent air pollution in points how to prevent asthma from air pollution how to prevent from air pollution new delhi air pollution new delhi air pollution level pollution in delhi prevention of air pollution prevention of pollution in hindi language prevention photochemical smog prevention smog pollution

free dogecoin mining